एसीबी ने पुलिस कर्मी एवं पार्षद के दलाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

 ब्यावर नगर परिषद 

पार्षद के लिये ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार  



जयपुर, 10 जून। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा  गुरुवार को ब्यावर, अजमेर में नगर परिषद, ब्यावर के वार्ड नं. 57 के पार्षद कुलदीप बोहरा के दलाल सुनील लखारा और भरत मंगल (दोनों प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 2 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक  भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि व्यावर बाजार में स्थित उसकी मिठाई की दूकान के रिनोवेशन के संबंध में नगर परिषद व्यावर द्वारा जारी नोटिस पर कार्यवाही नहीं करने की एवज में नगर परिषद व्याबर के वार्ड नं० 57 के पार्षद कुलदीप चौहरा एवं वार्ड नं० 56 के पार्षद अनिल चौधरी द्वारा अपने दलाल भरत मंगल(प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 3 लाख रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  भोपाल सिंह लखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक  अमराराम खोखर एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये भरत मंगल पुत्र  रमेश मंगल निवासी 304 उडान चौक, शाहपुरा मौहल्ला, ब्यावर (प्राइवेट व्यक्ति के साथ सुनील लखारा पुत्र  राकेश निवासी 34 डिग्गी मौहल्ला, डिग्गी चौक व्यावर प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 2 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नं. 57 के पार्षद कुलदीप बोहरा एवं अन्य संदिग्ध व्यक्ति एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

सिरोही में पुलिस थाना सदर आबूरोड़ का हैड कांस्टेबल 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया 



सिरोही । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इकाई द्वारा  गुरुवार को सिरोही में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना सदर आबूरोड के हैड कानि, मोतीलाल को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक  भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध दर्ज परिवाद में समझौता कराने की एवज में पुलिस थाना सदर आबूरोड जिला सिरोही के

हैड कानि. मोतीलाल द्वारा 8500 रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।



जिस पर एसीबी उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर  उप अधीक्षक पुलिस  राजेन्द्र मीणा एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये मोतीलाल पुत्र स्व.  लच्छाराम निवासी माताजील का वारा, पोस्ट दादई, तहसील बाली, जिला पाली हाल हैड कानिस्टेबल पुलिस थाना सदर आबूरोड जिला सिरोही को परिवादी से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।


एसीबी महानिदेशक  भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9413502834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। 


एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक  दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की ए.सी.बी. टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा