बाबा जयगुरुदेव की पुण्यतिथि पर एक लाख से अधिक जरूरत मन्दो को भोजन कराया

बाबा जयगुरुदेव की पुण्यतिथि पर एक लाख 

से अधिक जरूरत मन्दो को भोजन कराया 



जयपुर 8 जून। बाबा जयगुरुदेव  महाराज की 9वीं पुण्य तिथि (भंडारा) पर एक लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया । 


देश-विदेश के करोड़ो लोगों को शाकाहारी सदाचारी नशामुक्त  बनाने वाले विश्वविख्यात सन्त बाबा जयगुरुदेव  महाराज की 9वीं पुण्यतिथि (भंडारा) पर्व आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी दिनांक 08 जून को मनाया। बाबा जयगुरुदेव  महाराज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन ही 116 वर्ष की उम्र में अपने निज धाम जाने की मौज की थी। कोरोड़ो लोगों की बाबाजी ने शराब और मांस छुड़ाकर सबको शाकाहारी, सदाचारी एवं नशामुक्त बनाया था। अब बाबा जयगुरुदेव  महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी सन्त पूज्य बाबा उमाकान्त  महाराज भी उनके इस मिशन को देश-विदेश में आगे बढ़ा रहे हैं। और अभी समय-समय पर अपने श्री मुख से आगे आने वाली तकलिफों से बचने के लिए सभी लोगों को बराबर चेता भी रहे है। गुरु महाराज की कही हुई बातें अब धीरे धीरे लोगों के सामने आती जायेगी। ऐसे समय मे अपने लोगों को बहुत ही सावधानी और सयंम बरतने की जरुरत हैं। जो भी नियम कानून चाहे सरकार का हो , चाहे प्रकृति का हो, काल भगवान का हो ,उसका पालन करना जरूरी है।


 महाराज  ने लॉक डाउन के इस समय मे सभी प्रेमियों से अपील कि सरकारी नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहकर गुरु महाराज की पूजन-वंदना और अपने परिवार और देश के लोगों की रक्षा के लिए प्रार्थना की जाए।



अपने अपने घरों में मनाया बाबा जयगुरुदेव का भंडारा पर्व:-

 बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के मिडिया प्रभारी  मुकुट बिहारी ने बताया कि वैसे भंडारे का ये महापर्व प्रतिवर्ष बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन, मध्यप्रदेश में पूज्य संत महाराज  के सानिध्य में मनाया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में भक्त पहुँचते है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण राजस्थान और जयपुर जिला की संगत ने महाराज  के आदेशानुसार सरकारी नियम के अंतर्गत अपने घरों में ही भंडारा पर्व मनाया। इस अवसर पर जयपुर में रजनी विहार आश्रम 200 फिट बाई पास पर गुरूजी की पूजा-वंदना (जयगुरुदेव नामध्वनि) करके दस हजार से अधिक लोगों को भोजन बनाकर वितरित किया गया| इस मौके पर सभी सत्संगी भाई-बहन प्रातः 7 बजे गुरु का पूजन किया और जयगुरुदेव नाम की ध्वनि अपने अपने घरों में की। पुरे राजस्थान में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की 9वीं पुण्य तिथि (भंडारा) पर एक लाख से अधिक असहाय एवं जरुरत मंद लोगों को भोजन कराया और सभी के घरों में बनाया हुआ भोजन प्रसाद (पक्का खाना )अपने आस पास के लोगों को खिलाया और गायों को चारा भी खिलाया।

विदेशों में मनाया भंडारा पर्व


विदेश संगत द्वारा भी हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर अमेरिका, दुबई, कतर, ओमान,कनाडा अन्य देशों में भी बाबा जयगुरुदेव  महाराज की नवी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुजी का पूजन किया और गरीब जरूरतमंद लोगों को भी भोजन वितरित किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा