जरूरतमन्दो के लिए आया नया सवेरा
जरूरतमन्दो के लिए आया नया सवेरा
'' पैडमैन आफ राजस्थान ''
अखिलेश माहेश्वरी आगे आये
राशन किट, सैनिटरी नैपकिन और आक्सीजन सिलेंडर करवा रहे लोगों को उपलब्ध
जयपुर । कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन अपने साथ कई समस्याएं लेकर आया हैं जिसमे से एक हैं काम की कमी। विभिन्न समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में लगातार ये खबरें आ रही हैं कि कोरोना बीमारी और लॉक डाउन की वजह से राजस्थान के असंगठित क्षेत्र के मजदुर, घरेलु कामगार महिलाओं, निर्माण मजदूरों, प्रवासी कामगारों, कच्ची बस्तियों के निवासियों, बंजारा, लोक कलाकार, रेहड़ी वाले, साइकिल रिक्शा चालक को काम नहीं मिल रहा, काम न मिलने की वजह से अपने परिवारों को पालने में असक्षम होते जा रहे हैं, इसी को आधार बनाते हुए नया सवेरा संस्था और नया सवेरा एक प्रयास फाउंडेशन ने इन परिवारों को सूखा राशन वितरित किया हैं।
संस्था के संस्थापक अखिलेश माहेश्वरी ने अपने जन्म दिन पर एक दिवसीय क्राउड फंडिंग से फण्ड एकत्रित करके संस्था के माध्यम से ऑक्सीजन के कॉन्सेंट्रेटर ख़रीदे जो लोगों को उपयोग के लिए दिए जा रहे हैं, साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही हैं। संस्था की सेक्रेटरी मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया की संस्था ने पिछले माह से अब तक 500 परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करवाया हैं और आने वाले समय में संस्था करीब 1500 और परिवारों को सूखा राशन वितरित करेंगी।
अखिलेश माहेश्वरी जिन्हे "पैडमेन ऑफ़ राजस्थान" भी कहा जाता है उन्होंने बताया की संस्था किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पेड और मास्क का वितरण कर रही हैं और आगामी 28 मई माहवारी दिवस तक 1 लाख सेनेटरी पैड का वितरण करेंगी, पैड वितरण कार्यक्रम 1 मई मजदुर दिवस को शुरू किया था और 28 मई को माहवारी दिवस चलेगा। संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी जैन ने बताया की संस्था एक ओपन शेल्टर होम का संचालन भी कर रही हैं जिसमे 25 बालकों के रहने की व्यवस्था हैं। यह सब कार्य अखिलेश माहेश्वरी के नेतृत्व में उनकी टीम संजय सैनी, भगवत प्रसाद शर्मा, महेश शर्मा, गोलू जांगिड़, इंद्रा शर्मा, रवि और बाबू लाल द्वारा किया जा रहा हैं।
नया सवेरा संस्था की ओर से पिरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) द्वारा दी गई जरूरत मन्दो की लिस्ट में जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को राशन किट घर - घर जाकर उपलब्ध करवाई गई।
संस्था अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति कटिबद्ध हैं और समाज के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेगी ।
Comments