सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने को लेकर सोमवार को उठेगी आवाज़
सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने को लेकर सोमवार को उठेगी आवाज़
दिल्ली। पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने के लिए उच्चतम न्यायालय में सोमवार को पत्रकारों का पक्ष रखेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी सिंह। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 मई को होनी है। इस बाबत उनसे देश भर के पत्रकारों की ओर से आग्रह किया है कि वे पत्रकारों की पीड़ा को माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष उठायें।
ज्ञात हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी सिंह ने पत्रकारों पर कवरेज करने दौरान अपनी कमियों को छुपाने के लिए प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करने को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया । जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों के पक्ष में सुनवाई करते हुए सभी राज्यों के डीजीपी को आदेश देते हुए कहा कि बिना जांच किए यदि कोई एफआईआर दर्ज की गई तो ये कोर्ट की अवमानना मानी जायेगी।
Comments