विशेष गरिमा की लाकडाउन में ग्राउंड रिपोर्टिंग
विशेष गरिमा की लाकडाउन में ग्राउंड रिपोर्टिंग
जयपुर । राजधानी जयपुर में गुरुवार को लाकडाउन का असर मुख्य मार्गों पर नजर आने लगा है। प्रशासन की सख्ती और आम लोगों में जागरूकता का प्रभाव ग्राउण्ड रिपोर्टिंग के दौरान देखने को मिला। इस दौरान सभी पेट्रोल पंप खुले तो थे किन्तु किसी को भी पेट्रोल - डीजल नहीं दिया जा रहा था। इसके अलावा सड़क किनारे फल - सब्जी के ठेले जरूर खड़े दिखाई दिए। जगह - जगह पुलिस के बैरिकेड्स लगे हुए थे किंतु मुख्य मार्गों के अलावा बाकी जगहों पर पुलिस कर्मी नदारद दिखे विशेष गरिमा की रिपोर्ट
जेडीए चौराहे से मोती डूूंगरी मन्दिर के सामने का लिया गया फोटो जेडीए चौराहे से विश्वविद्यालय की ओर जाने वाला रोडसरस पुलिया से सरस डेयरी की ओर जाने वाला रोड का दृश्य
सरस पुलिया से वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर जाने वाला रोड
वर्ल्ड ट्रेड पार्क से फोर्टिस अस्पताल के बीच बैरिकेडिंग लगा कर पुलिस मुस्तैदी से हरएक वाहन की जांच करती हुुईजवाहर सर्किल के मुख्य द्वार के सामने की सडक
टोंक रोड पिंजरापोल गौशाला के सामने का दृश्य
मानसरोवर इंडस्ट्रीयल एरिया की पुलिया से लिया गया न्यू सांगानेर रौड का दृश्य
मानसरोवर स्थित वी टी रोड चौराहा
अजमेर रोड स्थित दौ सो फीट दिल्ली बायपास
दिल्ली रोड बायपास पर भारी वाहनों का आवागमन
आम्रपाली रोड वैशाली नगर अंडर पास स्थित श्मशानघाट में एक साथ तीन चिताए जलती हुई।
Comments