महामारी में भी फैल रहा भ्रष्टाचार का 'संक्रमण'

महामारी में भी  फैल रहा भ्रष्टाचार का 'संक्रमण' 

एक माह में रिश्वत लेते 28 पकड़े गए


राजस्थान: कोरोनाकाल में भी तेजी से फैल रहा भ्रष्टाचार का 'संक्रमण', 1 माह में रिश्वत लेते 28 पकड़े गए

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का कहर से हाहाकार मचा है. संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हैं, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जिसे कोरोना से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा, वह हैं भ्रष्टाचारी. लॉकडाउन में भले ही ज्यादातर गतिविधियां थमी हों, लेकिन भ्रष्टाचरण की गतिविधियां चरम पर हैं. अप्रैल माह में ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिकार्ड 28 अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है. पिछले साल अप्रैल में सिर्फ एक भ्रष्टाचारी एसीबी के हत्थे चढ़ा था। 

दरअसल, कोरोनाकाल चलने के बाजवूद एसीबी को रिश्वतखोरी की बहुत की शिकायतें मिल रही हैं. रिश्वतखोर अफसर काम कराने की ऐवज में भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पंचायत से लेकर कालेजों तक और थाने से लेकर कोर्ट तक भ्रष्टाचार चल रहा है. विभिन्न संस्थाओं में भ्रष्टाचार के कुछ मामले ही एसीबी तक पहुंच पाते हैं. कई लोग एसीबी के पास जाने से कतराते हैं और मजबूरी में उन्हें रिश्वत देनी पड़ती है। 

ढाई गुना ज्यादा भ्रष्टाचारी रंगेहाथ पकड़े

एसीबी के पास पहुंचे भष्टाचार के मामलों की पिछले दो साल से तुलना करें तो अप्रैल 19 में 16, अप्रैल-20 में एक और पिछले माह 28 भ्रष्टाचारियों को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ सलाखों के पीछे पहुंचाया है. यदि जनवरी से अप्रैल माह तक की बात करें तो 2019 में 79, 2020 में 50 और इस साल चार माह में 130 लोग रिश्वत लेते पकड़े गए हैं. इस माह सबसे बड़ी कार्रवाई कोविड के बड़े अस्पताल आरयूएचएस में हुई. जहां नर्सिंग कर्मी ही कोरोना मरीज को बैड दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करता पकड़ा गया। 
कई बार कार्रवाई भी हो जाती है लीक

एसीबी अधिकारियों के मुताबिक कई बार कार्रवाई लीक हो जाने के कारण भ्रष्टाचारी रंगेहाथ नहीं पकड़ाए जाते. उदयपुर के एक एसडीएम ने खान व्यवसायी से बंधी मांगी। उसने इसकी शिकायत एसीबी में की और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई होती इससे पहले ही सूचना लीक हो गई और एसडीएम ने परिवादी से बात करना ही बंद कर दिया, लेकिन 10 अप्रैल को रिश्वत मांगने की तस्दीक होने के कारण एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है। 

अप्रैल में भ्रष्टाचार के टॉप टेन मामले

-चूरू जिले की पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

-बाड़मेर जिले की पंचायत में कनिष्ठ अभियंता एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

-जयपुर में अग्निशमन अधिकारी 90 हजार की रिश्वत के साथ पकड़े

-जालौर में एएसआई 45 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

-श्रीगंगानगर डेयरी में आपरेटर 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े

-धौलपुर में बीएड कालेज संचालक 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

-बूंदी जिले में फार्मासिस्ट 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़े

-भीमगंजमंडी में एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

-बाड़मेल के टीटी कालेज में गेस्ट फैकल्टी 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़े

-कुचामन नगर पालिका में कनिष्ठ अभियंता 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

(news18.com)

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा