थाना परिसर में हुई महिला कांस्टेबल की हल्दी रस्म
थाना परिसर में हुई महिला कांस्टेबल की हल्दी रस्म
डूंगरपुर । कोरोना काल में नहीं मिली छुट्टी, थाने में हुई महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी रस्म पुलिस महकमे में ड्यूटी निभा रही एक महिला कॉन्स्टेबल की 30 अप्रैल को शादी है लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें थाने से ज्यादा छुट्टी नहीं मिली। इससे निराश न होकर लेडी कॉन्स्टेबल की पुलिस थाने के परिसर में ही हल्दी की रस्म पूरी की गई। यह वाकया राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है. राजस्थान के डूंगरपुर में कोरोना जैसी महामारी के दिनों में पुलिस महकमा चुनौती भरी ड्यूटी निभा रहा है। ड्यूटी के चलते अपने परिवार से दूर रह रही पुलिस थाने में ड्यूटी दे रही महिला पुलिस आशा रोत्त की आगामी 30 अप्रैल की शादी है। कोरोना जैसी महामारी के कारण पुलिस महकमे में छुट्टी कम ही मिल रही है. आशा को शादी के दिन के लिए तो छुट्टी मिली लेकिन उसके पहले की रस्मों को निभाने के लिए नहीं.ऐसे में थाने के सहकर्मियों ने इस मौके को यादगार बना दिया और थाने में ही हल्दी की रस्म की गई और मंगल गीत गाए।
Comments