सीकर हाउस में अवैध काम्प्लेक्सों का किसकी शह पर धड़ल्ले से हो रहा निर्माण
सीकर हाउस में अवैध काम्प्लेक्सों का किसकी शह पर धड़ल्ले से हो रहा निर्माण
मनोज गोयलजयपुर में सीकर हाउस में 10 से 15 कॉन्प्लेक्स अवैध रूप से रिहायशी से कॉमर्शियल बनाया गया। जिनको गत 7 अगस्त 2020 को नगर निगम ने सील भी कर दिया था किंतु उसके दूसरे दिन से ही उन्होंने वहां पर सील तोड़ कर निर्माण कार्य चालू कर दिया। नगर निगम के अधिकारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करते हैं।
जगदंबा टावर के मालिक मनोज गोयल ने प्रेस वार्ता मे बताया कि इस तरह से कई अवैध काम्प्लेक्सों का काम चल रहा है। जिन्होंने जीरो सेट बैक तक के नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कर लिया है।
यहां तक कि पार्किंग के लिए भी जगह नहीं छोड़ी उस पर भी निर्माण कर लिया है जिससे सड़क पर वाहनों की पार्किंग की वजह से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।
यातायात पुलिस को भी शिकायत की गई लेकिन किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। गोयल ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम के अधिकारी मय जाब्ते के सरकारी भूमि का कब्जा लेने पहुंचे तो उनकों इन अवैध काम्प्लेक्सों की सील के बारे में बताया
किन्तु उन्होंने हमारी बात को अनसुना करते हुए अपनी कब्जे की कार्रवाई कर इति श्री कर रवाना हो गए। इससे साफ जाहिर है कि नगर निगम की मिली भगत के बिना ऐसे अवैध निर्माण संभव नहीं है।
मीडिया से रूबरू होते हुए मनोज गोयलउ न्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि आप मेरी इस लड़ाई में साथ दें।
Comments