67 आईएएस के तबादले, कलक्टर और दो संभागीय आयुक्त को बदला

 67 आईएएस के तबादले, कलक्टर और दो संभागीय आयुक्त को बदला

        राजेंद्र भट्ट, आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बने 
जयपुर । राज्य सरकार ने देर रात आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की, जिसमें कुंजीलाल मीणा को प्रमुख सचिव कृषि की जगह प्रमुख सचिव यूडीएच,गायत्री राठाैड़ को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय से प्रमुख सचिव जीएडी, पर्यटन,महेंद्र साेनी को आयुक्त डीपीआर से आयुक्त परिवहन 

अजिताभ शर्मा को प्रमुख सचिव खान एवं पेट्राेलियम से हटाकर आईटी सीएमडी मेट्राे रेल लगाया है। भास्कर ए सावंत को प्रमुख सचिव यूडीएच से हटाकर प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता लगाया है। वहीं आलाेक गुप्ता काे भी प्रमुख सचिव पर्यटन, देवस्थान से हटाकर प्रमुख सचिव आईटी लगाया है।
,


जयपुर में जितेंद्र कुमार और उदयपुर में दिनेश कुमार संभागीय आयुक्त नियुक्त जयपुर : संभागीय आयुक्त समित शर्मा को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में सचिव लगाया गया है। उनकी जगह जितेंद्र कुमार को जयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। जितेंद्र आयुक्त, टीएडी उदयपुर में थे। उदयपुर: दिनेश यादव काे उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। वह पहले सामान्य प्रशासन और नागरिक उड्डयन में सचिव पद पर तैनात थे।

67 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची:-

Image

Image

Image

Image

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा