फ़िल्म ऑक्सीजन मई में होगी रिलीज़
बॉलीवुड के इतिहास में ऑक्सीजन में दिया गया बादल और राखी शुक्ला द्वारा 33 पेज का 17 मिनट का वन टैक सीन
फ़िल्म ऑक्सीजन मई में होगी रिलीज़ जयपुर l आक्सीजन फ़िल्म की शूटिंग जयपुर और राजस्थान के खूबसूरत वादियों में हुई है।
बादल द्वारा लिखित व निर्देशित और अभिनित, *मीणा समाज के इतिहास* पर बनी ऑक्सीजन हिंदी फ़िल्म मे 14 जनवरी 2021 को जयपुर में बादल और राखी शुक्ला ने 33 पेज का एक सीन जो लगभग 17 मिनट का है, वन टैक दिया है जो बॉलीवुड के इतिहास में एक लाजवाब उदाहरण है । इस फिल्म में बादल के साथ किरण शर्मा पहली बार बॉलीवुड में एंट्री ले रही है और बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ इस फिल्म का निर्माण किया गया है, और नए कलाकारों के रूप में बादल ने बबीता कौशिक, हितेंद्र सिंह ,चंद्रभान सिंह ,अशोक मीणा और हितेश धींगरा जैसे कलाकारों को बहुत बड़ा मौका दिया है। फिल्म के सभी गीत बादल ने ही लिखे हैं। स्टोरी ,स्क्रीन प्ले और डायलॉग भी बादल के द्वारा ही लिखे है । फिल्म की शूटिंग रंगीले राजस्थान की खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है और इसकी एडिटिंग पूरी हो चुकी है l
डीओपी विकास सक्सेना रहे हैं मेकअप मैन की भूमिका पंकज सेन ने और हेयरड्रेसर के रूप में चेष्टा ने तथा कोरियोग्राफर के रूप में अश्वनी मास्टर ने अपनी भूमिका निभाई है और फिल्म की एडिटिंग बादल ने प्रवेश सक्सेना के साथ मिलकर करवाई है । फिल्म को मई 2021 में अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज किए जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है ।
Comments