सुप्रीम कोर्ट का आदेश जब तक नही आता अजमेर के अभिभावक फीस नही जमा करवाएंगे
सुप्रीम कोर्ट का आदेश जब तक नही आता अजमेर के अभिभावक फीस नही जमा करवाएंगे
सँयुक्त अभिभावक संघ जिला अजमेर की बैठक में हुआ निर्णय
अजमेर। रविवार को शहर के राजा साइकल चौराहे, स्थित रेलवे गार्डन पर संयुक्त अभिभावक संघ की आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें उपस्थित सभी अभिभावकों ने निर्णय लिया कि जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना अंतिम आदेश नही दे देती है तब तक कोई भी अभिभावक फीस जमा नही करवायेगा।
संघ अजमेर जिला प्रभारी मुकेश पारीक और सदस्य लोकेंद्र खण्डेलवाल, विकास गुप्ता ने सँयुक्त बयान देते हुए कहा कि स्कूलो द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश की गलत व्याख्या करते हुए 6 किश्तों में दी जाने वाली फीस को एक साथ पूरी वसूल रहे है और फीस जमा ना करवाने पर बच्चों की पढ़ाई और एक्जाम रोकने की धमकियां दे रहे है।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक कोरोना संक्रमण खत्म नही हो जाता है तब तक बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई करेगे और एक्जाम देंगे। इसी दौरान अभिभावक ने सँयुक्त अभिभावक संघ की संबद्धता भी ली और प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपना अधिकार संघ को सौपा।
जल्द संयुक्त अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन करने पर भी निर्णय लिया गया जिससे अभिभावकों की एकजुटता को मजबूती प्रदान की जा सके।
Comments