ब्लाइण्ड मर्डर का तीन घण्टे में किया खुलासा
ब्लाइण्ड मर्डर का तीन घण्टे में किया खुलासा
प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
हत्या को देना रहे थे आत्महत्या का अंजाम
हत्यारा प्रेमी हत्या करने बाद भी भीड मे शामिल होकर पुलिस कार्यवाही पर रख रहा था नजर
जयपुर, 5 मार्च l जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना फुलेरा क्षेत्र में ग्राम हिरनोदा मे एक व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या की है। उक्त ईतला पर थानाधिकारी मय जाप्ता के मौके पर पहुँचा तो मृतक दिनेश पुत्र हीरालाल बलाई जाति बलाई उम्र 33 साल निवासी बलाईयो का मोहल्ला हिरनोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण की गर्दन कटी हुई लाश मिली। उक्त सुचना से अवगत करवाया जिस पर ज्ञानप्रकाश नवल अति0 पुलिस अधीक्षक दूदू , सुश्री कीर्ति सिंह आरपीएस वृतधिकारी साभरलेक, हवासिंह पु.नि. थानाधिकारी सामंरलेक को घटना स्थल पर पहुँच कर हत्या का खुलासा करने की हिदायत दी गई इस पर तुरंत घटनास्थल पर पहुँच कर ज्ञानप्रकाश नवल अति0 पुलिस अधीक्षक दूदू ने सुश्री कीर्ति सिंह आरपीएस वृतधिकारी साभंरलेक. हवासिंह पु.नि. थानाधिकारी साभरलेक व श्रीमती कौशल्या महिला कानि 1461 को मृतक की पत्नी व परिजनो से घटनास्थल के मौके को देखते हुये पुछताछ करने के लिये कहा व थानाधिकारी फुलेरा रणजीत सिंह उ.नि. को घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित करने व घटना के संबंध में आस-पडौस से पुछताछ करने के लिये कहा गया।
घटना का विवरण:- दिनांक 05.03.2021 को करीब 2.50 एएम पर थाने पर सुचना प्राप्त हुयी की ग्राम हिरनोदा मे अटल सेवा केन्द्र के पास बलाईयो के मोहल्ले मे घर मे चारपाई पर दिनेश वर्मा की गर्दन काट कर हत्या की है।
पुलिस टीम द्वारा की कार्यवाही:- ज्ञानप्रकाश नवल अति० पुलिस अधीक्षक
दूदू के निकट निकट सुपरविजन मे सुश्री कीर्ति सिंह आरपीएस वृताधिकारी साभरलेक, हवासिंह पु.नि. थानाधिकारी साभंरले क द्वारा अथक प्रयास कर मृतक की पत्नी हेमलता से गहनता से पुछताछ की गई तो उसने बताया की मेरे व हमारे पडौसी योगेश के बीच अवैध संबंध थे जिनकी जानकारी मेरे पति दिनेश वर्मा को पता चल गया जिसने मुझे धमकाया व आगे से दुबारा ऐसा नही करने के लिये कहा मैने मेरे प्रेमी योगेश को उक्त बात बताई। हम दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच मेरा पति दिनेश बाधा बन रहा था इस पर मैने व योगेश ने मिलकर एक माह पहले हमने हत्या की योजना बनाई जिसमे दिनेश की चाकु से गर्दन काट देगे व एक चाकु वही उसका खुन लगाकर पटक देगे व कहानी बनायेगे की इसने आत्म हत्या कर ली है। योजना के मुताबिक आज रात्री मे मेरा पति जब शराब पीकर कमरे में चारपाई पर सो रहा था तो रात्री में समय करीब 1.00 एएम पर योगेश हमारे कमरे आ गया व योगेश द्वारा दो दिन पहले ही एक धारदार चाकू मेरे कमरे मे रख दिया था। उसको लेकर योगेश मेरे सोये हुये पति के छाती पर बैठकर पैरो से हाथो का दबा लिया व मेने मेरे पति के दोनो पैरो पर बैठ गई योगेश ने उसकी गर्दन धारदार चाकू से काटकर हत्या कर दी व मैने एक सब्जी काटने का छोटा चाकु लाकर उसमे खुन लगाकर मौके पर पटक दिया फिर योगेश ने जिस चाकु से हत्या की थी उस चाकु को लेकर वह चला गया उसके काफी समय बाद मैने बाहर निकल कर मै जोर जोर से रोने का नाटक करने लग गयी मैने व मेरे प्रेमी योगेश ने मेरे पति दिनेश की हमारे प्रेम प्रसंग मे बाधा बनने पर हत्या की है। पुछताछ के बाद आरोपी योगेश वर्मा पुत्र बिरदीचन्द जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी हिरनोदा थना फुलेरा जिला जयपुर को दुलाराम स.उ.नि. व हरिनारायण कानि 1837 द्वारा दस्तयाब किया गया दोनो से गहनता से पुछताछ की गई जिन्होने हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम:
1. ज्ञानप्रकाश नवल अति0 पुलिस अधीक्षक दूदू
2. सुश्री कीर्ति आरपीएस वृत साभंरलेक
3. हवासिंह पु.नि. थानाधिकारी साभंरले क
4. रणजीत सिंह उ.नि. थानाधिकारी फुलेरा
5. दुलाराम स.उ.नि. थाना फुलेरा
6 रामकेश हैड कानि. 611 थाना फुलेरा
7. रामचन्द्र कानि. 719 थाना फुलेरा
8. श्रवण कुमार कानि. 1802 थाना फुलेरा
9. हरिनारायण कानि 1837 थाना फुलेरा
10. श्रीमती कौशल्या देवी मं. कानि. 1461 थाना फुलेरा
11. रोशन लाल कानि. 2196 थाना फुलेरा
आरोपीयो का विवरण :-
1. हेमलता पत्नी दिनेश वर्मा जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी बलाईयो का मोहल्ला हिरनोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर 2. योगेश पुत्र बिरदीचन्द वर्मा जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी बलाईयो का मोहल्ला हिरनोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर
पुलिस टीम को पुरस्कार:
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ( आईपीएस) द्वारा ब्लाईड मर्डर को 03 घण्टे मे वर्क आउट करने पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त की गई सफलता की प्रशंसा करते हुये प्रशंसा पत्र व नगद पुरुस्कार की घोषणा की है ।
Comments