शिक्षिका ने किया नाबालिग का शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग से घबराकर फांसी पर चढ़ा
शिक्षिका ने किया नाबालिग का शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग से घबराकर फांसी पर चढ़ा
बिलासपुर । लोयेला स्कूल में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल की एक शिक्षिका को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। छात्र के मोबाइल फोन, चैट और खुदकुशी के पहले भेजे गये सुसाइड नोट के आधार पर उसके खिलाफ छात्र पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने और मना करने पर धमकाने का आरोप लगाया गया है।
देवरीखुर्द में एक स्कूल की संचालिका सरिता श्रीवास्तव के बेटे ओम प्रखर श्रीवास्तव (17 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगकर आत्महत्या कर ली थी। मां अपने पति से अलग रहती है। प्रखर उसका इकलौता बेटा है जबकि दो बेटियों में एक का विवाह हो चुका है, दूसरी अन्य शहर में जॉब करती है।
घटना के दिन स्कूल की एक शिक्षिका आराधना एक्का (30 वर्ष) उसके क्लास के एक अन्य छात्र मयंक यादव के साथ घर आई थी। मयंक ने उसे अपनी बहन बताया था। प्रखर की मां किसी काम से घर से निकल गई। आने के बाद उसने पाया कि प्रखर घर पर अकेले है और फांसी पर झूल रहा है। खुदकुशी के पहले प्रखर ने डिजिटल कैमरा ऑन रखा था। फांसी की घटना इसमें रिकॉर्ड है। इसके अलावा उसने अपने दोस्तों को शेड्यूल्ड मैसेज भी भेजे जो उसकी खुदकुशी के बाद मिलते रहे। उसने अपना सुसाइडल नोट भी मोबाइल पर ही टेक्स्ट के जरिये लिखा था।
आरोपी शिक्षिका तोरवा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो छात्र के मोबाइल फोन पर शिक्षिका व छात्र के बीच टेलीग्राम एकाउन्ट से अश्लील वीडियो का आदान प्रदान दिखाई दे रहा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि शिक्षिका ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये थे। वह इसकी चंगुल में फंस गया है। उसे यह सब गलत लग रहा है और निकलना चाहता है लेकिन वह मेरा वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। वह मुझे एट्रोसिटी एक्ट में जेल भेजने की बात भी कह रही है। अपने दोस्तों को भेजे गये मेसैज में छात्र ने खुद को न्याय दिलाने की मांग भी की है।तोरवा पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 11,12 तथा आईपीसी की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Comments