भाजपा सांसद स्वः रामस्वरूप शर्मा को स्वयंसेवी संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि

 भाजपा सांसद स्वः रामस्वरूप शर्मा को स्वयंसेवी संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि 


नई दिल्ली, 21 मार्च l हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा  द्वारा  हिमाचल सदन (धर्मशाला) करमपुरा, नई दिल्ली  के प्रांगण में मंडी के सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में पीपीआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व हिमाचल प्रभारी  राजेश ठाकुर ने छोटी काशी मंडी लोकसभा क्षेत्र से स्वर्गीय भाजपा सांसद पंडित रामस्वरूप शर्मा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी ,ज्ञात हो कि भाजपा सांसद पंडित राम स्वरूप शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया था ,उनका शव उनके दिल्ली निवास स्थान पर पंखे से लटका हुआ मिला था ।

इस घटना से प्रत्येक व्यक्ति दुखी है , किन्तु यह हालत क्यों बने, यह घटना कैसे घटी , इडके पीछे का सच क्या है ,आखिर ऐसा क्या हुआ और क्यों हुआ । जिससे ऐसे हालात बने ।


पीपीआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व हिमाचल प्रभारी राजेश ठाकुर ने जिला मंडी जनकल्याण सभा द्वारा कर्मपुरा स्थित सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित शोक सभा के लिए आभार प्रकट किया और साथ ही इस मामले में अपने  मीडिया साथियो से भी आह्वान किया कि वह अपने स्तर पर इस मामले की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करें।

 ताकि सच सामने आ सके ।

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले  लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ,और अपने लोकप्रिय सांसद पंडित राम स्वरूप शर्मा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  

सभा में हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा के अध्यक्ष  के. आर .वर्मा द्वारा अपने शोक संदेश में भावना प्रकट करते हुए कहा कि पंडित  रामस्वरूप शर्मा जी उनकी सभा के पैटर्न थे और हमेशा सभा के प्रति उनका जुड़ाव तथा सभा के लिए उनकी सहायता सराहनीय रही है। सभा के माध्यम से उन्होंने मंडी क्षेत्र के अतिरिक्त  पूरे हिमाचल में जहां से भी हिमाचल प्रदेश वासी अपनी  समस्याओं को लेकर उनके पास जाते थे , तो पंडित राम स्वरूप शर्मा बे शर्मा हमेशा बिना किसी भेदभाव के पूरी सहायता करने की कोशिश की। 

जिला मंडी जन कल्याण सभा अध्यक्ष  के .आर.वर्मा के अलावा सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  किशोरी लाल शर्मा, सचिव,  प्रीतम सिंह व अन्य कई  वक्ताओं द्वारा भी अपने विचार रखें गए ।

और पंडित रामस्वरूप शर्मा जी के प्रति उनकी अलग -अलग तरह के स्मरणीय पलों को याद जर भावुक पल के बीच भावभीनी श्रद्धांजलि दी  । साथ ही शोक सभा मे सभी वक्ताओं द्वारा यह इच्छा प्रकट की गई कि पंडित राम स्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन, विशेषकर जिन हालातों में उन्होंने जो अपने प्राण त्यागने का कदम उठाया, उसकी  उच्च स्तरीय जांच की जाए ताकि  सच्चाई का पता चल सके।

शोक सभा मे सभी लोगों ने पंडित राम स्वरूप शर्मा के शोक संपत परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को इस असहनीय हानी को सहने की शक्ति प्रदान करें । तथा परमेश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देकर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा