एस ओ एस ने मनाया कच्ची बस्ती में महिला दिवस
एस ओ एस ने मनाया कच्ची बस्ती में महिला दिवस
जयपुर। राजधानी में हरमाड़ा स्थित भुरा टीबा कच्ची बस्ती में एस ओ एस संस्था के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एस ओ एस के परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मनाया गया जिसमें गिरधारीपुरा की महिलाओं और हरमाड़ा की महिलाओं ने मिलकर इस दिवस को विशेष बनाया ।
संस्था द्वारा महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और विजेता रही महिलाओं को उपहार दिए गए इसके साथ ही महिलाओं ने संगीत और नृत्य से इस दिवस को यादगार बनाया इस कार्यक्रम में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरमाड़ा के क्षेत्रीय पार्षद हरिशंकर बोहरा ने उनके काम की प्रशंसा करते हुए उनको हौसला बढ़ाया। एस ओ एस संस्था की पुष्पा विश्नोई ने महिला दिवस क्यों और कब से मनाया जाता है इस इस पर जानकारी प्रदान करी। इस अवसर पर महर्षि दधीचि रोटी बैंक के विनोद दाधीच ने कहा कि महिला दिवस पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए की हम महिलाओं को अग्रसर करने के लिए उन्हें समान अवसर उपलब्ध करवाएं। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आत्मसंबल करने के लिए प्रोत्साहित करें।
महिलायें हर कार्यक्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं। शिवम पेरीवाल ने कहा कि हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हम महिलाओं का सदैव सम्मान करेंगे। साथ ही एस ओ एस की वॉलिंटियर रितु एवं एंड्रिया ने आई हुई महिलाओं एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Comments