मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में जुटे अभिभावक
स्कूल फीस मुद्दा
सोमवार से शहर के 40 केंद्रों पर " अधिकार पत्रों " पर हस्ताक्षर करेगे अभिभावक
मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में जुटे अभिभावक
जयपुर। स्कूल फीस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद पिछले तीन दिनों से शहरभर ने संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा " अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार से इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए जयपुर शहर सहित आस-पास में 40 से अधिक केंद्र स्थापित किये जा रहे है। जहां पर प्रत्येक अभिभावक उन केंद्रों के माध्यम से आसानी से " अधिकार पत्रों " पर हस्ताक्षर कर अभियान में शामिल हो सकते है और सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त अभिभावक संघ के माध्यम से उच्च न्यायालय तक अपनी बात पहुंचा सकते है। इस अभियान की शुरुवात प्रातः 11.30 बजे हवासडक, नंदपुरी बाजार स्थित अभिभावक की दुकान से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल एवं पदाधिकारी सहित अभिभावकों की उपस्थिति में कई जाएगी।
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि " अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान " के तहत प्रत्येक पीड़ित अभिभावक की बात सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पहुंचाने का लक्ष्य संयुक्त अभिभावक संघ ने रखा है। इस महंगाई के दौर में कोई भी अभिभावक इस स्थिति में नही है कि वह महंगे से महंगे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट को हायर कर अपनी बात रख सके। आज न्याय पालिका इतनी महंगी हो गई है कि आम नागरिक न्याय मांगने से पहले ही पीड़ित होकर दम तोड़ देते है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर संयुक्त अभिभावक संघ ने निर्णय लिया है वह अभिभावकों से बिना फीस लिए प्रत्येक अभिभावक की आवाज को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने में मदद करेगी।
Comments