भारत एकता मिशन ने सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भारत एकता मिशन ने सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

       


       सारंगढ़, 7 जनवरी l सतनामी समाज की धार्मिक आस्था को  लगातार ठेस पहुंचायी जा रही है जिसकी रोकथाम एवं सतनामी समाज के प्रतीक चिन्ह जैतखाम को आगजनी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर उचित कार्यवाही करने हेतु सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 1.  प्रधानमंत्री 2. राज्यपाल छत्तीसगढ़ 3. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ 4. नगरीय प्रशासन विकास श्रम मंत्री माननीय शिवडहरिया  5. लोक व्यवस्था यांत्रिकी ग्राम उद्योग मंत्री  गुरु रूद्र कुमार के नाम ज्ञापन सौंपा गया l


 भीम आर्मी सारंगढ़ विधानसभा प्रभारी संतोष बौद्ध, भीम आर्मी सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनिंदर सिंह आजाद, भीम आर्मी सारंगढ़ ब्लॉक महासचिव हरिवंश घृतलहरे, भीम आर्मी सारंगढ़ ब्लॉक संगठन सचिव खगेश निराला, भीम आर्मी सारंगढ़ ब्लॉक प्रचार सचिव अभिषेक निराला, भीम आर्मी सारंगढ़ के आन बान शान राजकुमार वारे भी उपस्थित रहे l


*स्टेट ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़* को

*दीपक कुमार प्रिया*

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा