*हर्षोल्लास से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस*
*हर्षोल्लास से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस*
जयपुर। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को नेशनल वैलफेयर कौंसिल समिति की तरफ से छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर मंदिर के पास ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक समिति के सचिव नर नारायण तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय वार्ड पार्षद भगवती देवी व अरविंद मेठी रहे। वहीं कार्यक्रम में समाजसेवी प्रदीप बैरवा, भरत शर्मा, मित्रोदय गाँधी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिनके सहयोग से झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में समिति की उपलब्धिययों से अवगत कराते हुए सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
Comments