पर्यटकों की ख्वाहिशो को लगे पंख, कोरोना के बीच खुशियों की सौगात

पर्यटकों की ख्वाहिशो को लगे पंख, कोरोना के बीच खुशियों की सौगात


बचपन में उड़ने का सपना होगा साकार : नंदिता भट्ट 

उदयपुर।  स्काई लाइन सर्विसेज उदयपुर की ओर से मंगलवार को शहर में हेलीकॉप्टर द्वारा जॉय राइड का शुभारंभ किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्ट नंदिता भट्ट एवं पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने शुभारंभ कर पहली जॉइराइड का आनंद लिया । नंदिता भट्ट ने कहा कि हर एक के बचपन का सपना होता है कि वह आसमान की ऊंचाइयों में उड़े और वही सपना अब देसी और विदेशी सैलानियों का इस जॉय राइड से पूरा होगा।  आसमान की ऊंचाइयों से शहर की खूबसूरती को निहारना वाकई में एक रोमांचक अनुभव है।



पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि कोरोना काल में भी ऐसे कई कार्य हैं जिनकी वजह से पर्यटकों को लुभाया जा सकता है और स्काईलाइन ने कोरोना काल में उदयपुर वासियो को खुशियों की सौगात दी है । इससे राजस्थान के पर्यटन में नए आयाम जुड़ेंगे और उदयपुर की जॉइराइड के सफल होने पर इसे भविष्य में और आगे बढ़ाया जाएगा।



स्काईलाइन की डायरेक्टर जमना शर्मा ने बताया कि रानी रोड संजय पार्क के पास नया हेलीपैड बनाया गया है।  शुभारंभ के साथ ही पहली जॉय राइड शुरू की गयी।  इस जॉय राइड में  फतहसागर सहित शहर की प्रमुख झीलें , सज्जनगढ़, करणी माता, चिरवा टनल और लाभगढ़ से होकर पुनः  प्रताप गौरव केंद्र  को दिखाते हुए यह राइड रानी रोड पर आकर संपन्न होगी। स्काईलाइन के सीईओ जेपी जोशी ने बताया कि स्काईलाइन द्वारा डबोक, अलसीगढ़ और लाभ गढ़ के बाद रानी रोड पर यह चौथा हेलीपैड है, जहां से देशी और विदेशी सैलानी जॉय राइड का आनंद ले पाएंगे।



पर्यटकों ने कहा जमीन पर उतरने का मन नही

जॉय राइड का आनंद लेते हुए कुछ पर्यटकों ने कहा कि उन्हें इतना आनंद आ रहा है कि अब वह जमीन पर वापस नहीं जाना चाहते। लेकिन मजबूरी है इसलिए जाना पड़ेगा। आसमान की ऊंचाई से सज्जनगढ़, करणी माता , पिछोला , स्वरूप सागर व अन्य पर्यटन स्थल देख कर एक सुखद अहसास और रोमांच की अनुभूति हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा