रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी दवा पहुंची दिल्ली
रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी दवा पहुंची दिल्ली
मकर सक्रांति के बाद मिलेगी कोरोना डोज
नई दिल्ली 5 दिसम्बर l कोरोना महामारी से पिछले एक साल से एक साल से तेजी से संक्रमित हो रहे सैकड़ो लोगो के लिए आखिर शनिवार खुशी लेकर आया।
जी हां,शनिवार को कोरोना संक्रमन से लड़ने के लिए रूस में तैयार हुई स्पूतनिक-वी वैक्सीन दवा की पहली खेप दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारी गई है।
जिसे विशेष फ्रीजर में रखा गया है। यह वैक्सीन 2 से 8 डिग्री तापमान में रखी जाएगी।
इसी के साथ भारत मे भी तैयार हो रही पांच वैक्सीन में से तीन का फाइनल ट्रायल दिसम्बर अंत तक पूर्ण हो जाएगा।
इन वैक्सीन के पूर्ण होते ही जनवरी-2021 में 14 जनवरी के बाद आमजन को इस वैक्सीन का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
स्पूतनिक-वी की पहली खेप से करीब 6 लाख लोगों का सबसे पहले टीकाकरण किया जाएगा।
Comments