जरूरतमंदों को लायंस क्लब ने कम्बल बांटे
जरूरतमंदों को लायंस क्लब ने कम्बल बांटे
जयपुर। दी इंटरनेशनल एसोसियशन ऑफ लायन्स क्लब्स के जयपुर हारमनी ग्रुप के तत्वावधान में शहर में आमेर रोड स्थित ब्रह्मपुरी थाने के पास शनिवार की शाम "सांता आया कम्बल लाया" कार्यक्रम के तहत सैंकड़ों असहाय लोगों को कम्बल बांटे गए।.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज नगर निगम के डिप्टी मेयर असलम फारुखी रहे, जिन्होंने कहा कि लॉयन्स क्लब के सभी शाखाओं की तरफ से सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों को उपहार स्वरूप कम्बल बांटना बहुत ही अनुकरणीय कार्य है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लॉयन्स क्लब की मेन्टर लायन अन्जना जैन ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा करने से एक अलग ही खुशी मिलती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए लॉयन्स क्लब की तरफ से असहाय लोगों को कम्बल बांटे गए हैं ताकि सर्दी से उनको राहत मिल सके। इस कार्यक्रम के संयोजक लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि आज का कार्यक्रम लॉयन्स क्लब जयपुर एंजल पर्ल, लॉयन्स क्लब सुपर स्टार, लॉयन्स क्लब एंजल रूबी, लॉयन्स क्लब सुप्रीम, लॉयन्स क्लब अनमोल, लॉयन्स क्लब डायमण्ड, लॉयन्स क्लब हैरीटेज, लॉयन्स क्लब राइजिंग स्टार, लायन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर, लायनेस क्लब मैत्रैयी, टाइमस्कवायर लॉयन्स क्लब के सभी शाखाओं के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लॉयन्स क्लब के सभी पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें लॉयन्स क्लब की उषा भंडारी, स्वगृही माओ, सुरेश कुमारी, मधु शुक्ला, संयोगिता मानक, अनुभा जैन, सरोज रूंगटा, श्यामबाबू अग्रवाल, विमल बज व बसन्त जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments