एमसीएचएन डे पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगाए टीके

एमसीएचएन डे पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगाए टीके


जयपुर द्वितीय- 11 दिसम्बर- मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर जयपुर जिला द्वितीय में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया, इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन किया गया. इस दौरान कुल 281 सत्रों में 944 गर्भवती महिलाओ और 2846 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त दिशा- निर्देशों के अनुसार जिले में कॉनटेन्मेंट व बफर जोन से बाहर के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई. इसमें आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया। इस दौरान 281 सत्र आयोजित किए गए, जिसमे चाकसू में 137 गर्भवती महिलाओं और 453 बच्चों, सांगानेर में 135 गर्भवती महिलाओं और 475 बच्चों, बस्सी में 178 गर्भवती महिलाओं और 256 बच्चों, फागी में 78 गर्भवती महिलाओं और 352 बच्चों, सांभर में 122 गर्भवती महिलाओं और 453 बच्चों, दूदू में 136 गर्भवती महिलाओं और 450 बच्चों और शहरी क्षेत्र में 158 गर्भवती महिलाओं और 407 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार कुल 281 सत्रों में 944 गर्भवती महिलाओं और 2846 बच्चों का टीकाकरण किया गया।


उन्होंने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी गाइड लाइन का पालन किया गया। साथ ही टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई. आगामी समय में भी नियमित रूप से मोडिफाईड प्लान के अनुसार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा