कोविड वैक्सीन के प्रति किया जागरूक

कोविड  वैक्सीन के प्रति किया जागरूक


जयपुर ,30 दिसम्बर। बुधवार को जिले में कोविड वैक्सीन के प्रति जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण किया गया। जिला मुख्यालय पर आईटी केंद्र में जिला कलेक्टर  अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण कर उन्हें कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया। 

जिला कलक्टर में कहा कि जनप्रतिनिधि आमजन और समाज के बीच की अहम कड़ी होते हैं। जनहित के किसी भी कार्य को बिना जनप्रतिनिधियों के सहयोग पूरा नही किया जा सकता।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शीघ्र ही कोविड वैक्सीन  लगाने सम्बन्धी निर्देश प्राप्त हुए हैं । वैक्सीन प्राप्त करने से लेकर वैक्सीन लगने तक के सभी स्तरों पर किए जाने वाले कार्यों की रूप-रेखा बनाकर सभी आवश्यक इंतजामात किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में हैल्थ वर्करस ,फ्रन्ट लाइन वर्करस जैसे पुलिस, मुनिसीपल वर्करस, सिविल एडमिनिस्ट्रेटिव। इसके बाद दूसरे चरण में 50 वर्ष के अधिक उम्र के व्यक्ति तथा तीसरे चरण में 50 वर्ष के कम के व्यक्तियों को टीका लगाया  जाएगा जोकि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो ।इसके बाद अन्य लोगों का टीकाकरण होगा।  टीकाकरण दिवस पर प्रत्येक सेशन साइट पर 5 व्यक्ति मौजूद रहेंगे। जिसमे सुरक्षाकर्मी,एक टीकाकरण कर्मी, सोशल मोबिलाइजर, ऑब्जर्वर तथा सहायता के लिए एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद होगा।

उन्होंने कहा कि गाँवो में छोटी छोटी बैठक आयोजित कर आमजन को कोविड वैक्सिनेशन के बारे में जागरूक करे।

वीसी के दौरान प्रतिउत्तर में सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने अधिकारियोंसे कोविड वैक्सीन को लेकर समाज मे किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने, इसके प्रति सजग रहने की बात कही। साथ ही उन्होंने वैक्सीन सम्बन्धी पर्याप्त प्रचार प्रसार की बात भी कही।

जिला कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिये जिले में पर्याप्त प्रशिक्षित टीकाकर्मी तथा वैक्सीन भंडारण हेतु पर्याप्त संख्या में कोल्ड चैन पॉइंट्स है। टीकाकरण के लिए जिले में हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

वीडियो कॉन्फ्रेंस में एडीएम चतुर्थ  अशोक कुमार, सीएमएचओ (जयपुर प्रथम)डॉ. नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ (जयपुर द्वितीय) डॉ. हंसराज भदालिया, आरसीएचओ  (जयपुर प्रथम) डॉ. प्रवीण झरवाल़, डिप्टी हैल्थ (जयपुर द्वितीय) डॉ. सुरेंद्र सैनी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेंद्र गोयल और डीपीएम  अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा