बीटूबी ट्रैवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कॉन्क्लेव का शुभारंभ
* 13 दिसंबर तक होगा आयोजन *
बीटूबी ट्रैवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कॉन्क्लेव का शुभारंभ
जयपुर, 10 दिसंबर। भारत के प्रमुख बीटूबी ट्रैवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कॉन्क्लेव- इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम), जयपुर की शुक्रवार से जयपुर में स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में शुरूआत होगी। यह मार्ट 13 दिसंबर (रविवार) तक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आईसीएम ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, अजय गुप्ता ने दी।
उन्होंने आगे कहा कि इस बीटूबी कॉन्क्लेव में स्टेट टूरिज्म बोर्ड, ट्रेवल ऑपरेटर्स, एजेंट्स, होटल एवं रिसॉर्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा। वैकेशन्स, वीकेंड गेटअवे, फैमिली हॉलिडेज, हनीमून पैकेज, ग्रुप्स एवं बिजनेस ट्रिप्स, माइस, एडवेंचर, वाइल्डलाइफ, विंटर वैकेशन्स पैकेज, डेजर्ट सफारी और पिलग्रिमेज टूरिज्म की दृष्टि से आईटीएम सभी की जरूरतों को पूरा करेगा।
उन्होंने बताया कि, "आईटीएम, जयपुर का उद्देश्य प्रमोशनल व पब्लिसिटी गतिविधियां आरंभ करके पर्यटन को बढ़ावा देना, बाजार से जुड़ी जानकारियों का आदान-प्रदान करना, पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर्स के बीच साझेदारी प्रोत्साहित करना और यात्रा में आने वाले अवरोधों को आसान करना है।"
शोकेस एंड कॉन्क्लेव का समय पहले दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा और अंतिम दिन (रविवार) को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है। शो में प्रवेश पूर्व पंजीकरण और निमंत्रण द्वारा होगा।
*इंडिया ट्रैवल मार्ट के बारे में-*
ट्रैवल इंडस्ट्री व ग्राहकों को एक मंच पर लाने के लिए इंडिया ट्रैवल मार्ट शुरू किया गया था। ट्रेवल इंडस्ट्री में कई वर्षों के अनुभव रखने वाले आईजीएम ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, अजय गुप्ता द्वारा इंडिया ट्रैवल मार्ट की शुरूआत की गई थी। इस आयोजन से जुड़े ट्रैवल पार्टनर्स को परस्पर वार्तालाप, समझ व बिजनेस करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। इस मार्ट के जरिए यात्रा एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी व्यक्तियों व संस्थाओं को उपभोक्ताओं के साथ प्रत्यक्ष वार्ता करने का अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच पर लाया जाता है, जिससे वे उन्हें अच्छी और परेशानी मुक्त डील्स कर सकें। आईटीएम शुरुआत से ही काफी सफल रहा है और समय के साथ और मजबूत होता जा रहा है। यह एग्जीबिशन इनबाउंड, आउटबाउंड एवं घरेलू पर्यटन पर केंद्रित है। आईटीएम नई दिल्ली व एनसीआर, अहमदाबाद, जयपुर, लुधियाना, अमृतसर, लखनऊ, गोवा, श्रीनगर, ऋषिकेश, देहरादून, आगरा, नोएडा एवं पुणे आदि शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा हैl
Comments