एच.पी.सी.एल. पेट्रोल पंप पर स्मार्ट स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन

एच.पी.सी.एल. पेट्रोल पंप पर स्मार्ट स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन


जयपुर 28 दिसम्बर l हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने पेट्रोल पंपों पर स्मार्ट स्वैपिंग स्टेशन की स्थापना के लिए मेसर्स वॉल्ट अप (मेसर्स न्यूक्लियस एनर्जि प्राइवेट लिमिटेड का एक ब्रांड ) के साथ एक करार किया है | इसी करार के तहत जयपुर शहर में दो पेट्रोल पंपों पर इसकी स्थापना की गयी है | स्मार्ट स्वैपिंग स्टेशन से इलैक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरि को तुरंत ही रीचार्ज किये हुए बैटरि से बदल दिया जाएगा | इससे गाड़ी को चार्ज करने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा |


स्मार्ट स्वैपिंग स्टेशन  का उद्घाटन आज कार्यकारी निदेशक (रीटेल)  साई कुमार सूरी एवं कार्यकारी निदेशक (सीएसपी)  रजनीश मेहता के द्वारा एचपी पेट्रोल पंप मेसर्स बाहरी गूड्स कैरियर प्राइवेट लिमिटेड पर विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया l इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक  पवन कुमार सहगल ने बताया एचपीसीएल जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और स्मार्ट स्वैपिंग स्टेशन से इलैक्ट्रिक गाड़ियों  के ग्राहकों को सुविधा के साथ स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करेगी | 


 संजय कुमार शर्मा (महाप्रबंधक, एचपीसीएल, जयपुर) ने बताया की स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल से कच्चे तेल के आयात में कमी आएगी और इससे भारत को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी| इस अवसर पर  राहुल दीक्षित (मुख्य प्रबंधक, एचपीसीएल),  सतीश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक, एचपीसीएल),  पुस्पेंद्र सिंह सोढ़ा (प्रबंधक, एचपीसीएल),  सिद्धार्थ यादव (अधिकारी, एचपीसीएल) और मेसर्स वॉल्ट अप से अधिकारी एवं ग्राहक मौजूद थे |

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा