अनशन का पांचवा दिन शिक्षकों ने मांगी भिक्षा

        अनशन का पांचवा दिन शिक्षकों ने मांगी भिक्षा

जयपुर । स्कूल कोचिंग कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षण संस्थाओं को खुलवाने के लिए जयपुर के सांगानेर स्थित गौशाला में किए जा रहे अनशन के पांचवें दिन स्कूल कोचिंग तथा कॉलेज के संचालकों एवं शिक्षकों ने भिक्षा मांग कर सरकार के प्रति रोष जताया।


आज लगभग 60 संचालकों तथा शिक्षकों ने *"शिक्षक बने हैं भिखारी, जीने की है लाचारी"* *"स्कूल कोचिंग कॉलेज को बंद कर सरकार ने हमें भीख मांगने की नौकरी दी है, शिक्षण संस्थाओं के खुलने के आदेश नहीं हुए जारी"* *"भीख मांगना बनी लाचारी शिक्षण संस्थाओं को खोलो"* जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर पिंजरापोल गौशाला स्थित शौपुर रोड तथा टोंक रोड पर भिक्षा मांगकर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। भिक्षा मांगने के कार्यक्रम की समाप्ति पर वक्ताओं ने शिक्षा मंत्री के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश के आसपास के अन्य राज्यों में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तैयारी की जा रही है कई राज्यों में तो 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बकायदा खोलने के आदेश आ चुके हैं वही राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तारीख देने में सरकार सक्षम नहीं दिखाई दे रही है वक्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तुरंत प्रभाव से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तथा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को बुलाकर स्थिति को स्पष्ट कर शिक्षण संस्थाओं को खोलने की दिनांक की घोषणा करने की मांग की है साथ ही 1 वर्ष से बंद पड़े शिक्षण संस्थाओं की माली हालत को सुधारने के लिए एवं शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तुरंत 

प्रभाव से आर्थिक पैकेज जारी करने के आदेश देने की मांग की है l

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा