अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

          भूखे पेट होगी पुकार, अब तो जागो सोई सरकार 

जयपुर 9 दिसम्बर । स्कूल फीस मुद्दे को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ अभिभावकों की ललकार के साथ, संघर्ष को आर-पार की लड़ाई बनाने के मुंड में है। पिछले 10 दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार से " क्रमिक अनशन " की भी शुरुवात कर दी है। पहले दिन संघ अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, महिला प्रभारी श्रीमती दौलत शर्मा और अमृता सक्सेना ने ब्रह्म मूहर्त में बैठकर क्रमिक अनशन की शुरुवात की। इस दौरान विभिन्न अभिभावकों ने माला पहनाकर सभी का अभिनंदन किया।

प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू और युवराज हसीजा ने जानकारी देते हुए बताया पिछले आठ महीनों से स्कूल और सरकार के प्रतिनिधियों के राहत की गुहार लगा-लगाकर अभिभावक लगातार ठोकरे खा रहे है, बकायदा कोर्ट की अवमानना की जानकारी दे रहे है। शिक्षा अधिकारी, जिला कलेक्टर, शिक्षा मंत्री को शिकायते दर्ज करवा रहे है किंतु ना स्कूल प्रशासन अभिभावकों की पीड़ा समझने को तैयार है और ना ही राज्य सरकार अभिभावकों को राहत देने के मुंड में है दोनों तरफ से लगातार हठधर्मिता बरती जा रही है जिसके चलते आज अभिभावकों को अपनी मांगों को लेकर पिछले दस दिनों से धरना और क्रमिक अनशन करने जैसे निर्णय लेने पड़ रहे है एक तरफ कोरोना की महामारी बताई जा रही है और अभिभावकों की आवाज को दबाया जा रहा है वही दूसरी तरफ बन्द कमरों में बैठकर अभिभावकों को लूटने की साजिशों को अंजाम दिया जा रहा है। 

संयुक्त अभिभावक संघ राज्य सरकार को चेता देना चाहती है कि वह अभिभावकों को कमजोर आंकने की भूल बिल्कुल भी ना करे, इस बार संघर्ष आर-पार होगा। भले ही हमे " भूखे पेट रहकर पुकार करनी पड़े, लेकिन सोई हुई सरकार को जगाकर छोड़ेंगे और अपना हक लेकर छोड़ेंगे। " गुरुवार को क्रमिक अनशन के दूसरे दिन श्रीमती दौलत शर्मा एवं श्रीमती अमृता सक्सेना सहित विभिन्न अभिभावक क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। 

*क्रमिक अनशन के प्रथम दिन ये लोग भी हुए शामिल*

शहीद स्मारक पर चल रहे अभिभावकों के क्रमिक अनशन के पहले दिन और धरने के दसवें दिन एडवोकेट रितेश शर्मा, एडोवोकेट अमित छंगाणी, एडवोकेट खुशबू शर्मा, रघुवीर सिंह राजावत, मनीष शर्मा, मनीष पारीक अजमेर, मनमोहन सिंह, मनीष विजयवर्गीय, सुशील शर्मा, मनोज शर्मा, हरिदत्त शर्मा, संदीप छाबड़ा, चन्द्रमोहन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सोश्यल डिस्टेंसिग और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भाग लिया।

*सीडलिंग स्कूल ने बच्चों को परीक्षा देने से रोका तो संयुक्त अभिभावक संघ ने स्कूल पहुंचकर दिलवाई परीक्षा*

बुधवार को एक तरफ अभिभावकों ने क्रमिक अनशन शुरू किया तो वही दूसरी तरफ सीडलिंग स्कूल, जवाहर नगर ने कुछ बच्चों को फीस जमा ना होने के चलते एक्जाम देने से रोकने का प्रयास किया। अभिभावकों ने इसकी सूचना संयुक्त अभिभावक संघ के मंत्री मनोज जसवानी और युवराज हसीजा को दी, जिसके बाद स्कूल पहुंचकर तत्काल कार्यवाही की गई, एक बार शिकायत पुलिस थाने तक पहुंच गई थी किन्तु परिवाद दर्ज होने से पहले ही स्कूल प्रशासन ने पीड़ित अभिभावक अशोक भगवानी, विकी सतानी, संजय अग्रवाल के बच्चों को ऑनलाइन एक्जाम में शामिल कर लिया।  

*14 को होगा राज्य स्तरीय सामूहिक उपवास*

कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा और मंत्री मनोज जसवानी ने जानकारी दी कि बुधवार से क्रमिक अनशन की शुरुवात करने के साथ आंदोलन की गति प्रदान करने की योजना बनाई गई है इस योजना के तहत सोमवार, 14 दिसम्बर को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, भरतपुर, अलवर सहित राज्य के सभी जिलों में एक दिवसीय सार्वजनिक सामूहिक अनशन का आयोजन किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर अभिभावकों को न्याय नही मिलता है तो मजबूरन अभिभावकों को आमरण अनशन का सहारा लेना पड़ेगा। 





Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा