*दार्जिलिंग में 9 महीने बाद शुरू होगी टॉय ट्रेन*
*दार्जिलिंग में 9 महीने बाद शुरू होगी टॉय ट्रेन*
*नई दिल्ली 25 दिसंबर से टाय ट्रेन फिर शुरू किया जाएगा *
*कोरोना की वजह से मार्च महीने में बंद किया था *
*दार्जिलिंग एवं घुम स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन*
क्रिसमस और नए साल को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने पर्यटकों को बड़ा तोहफा दिया है. पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने दार्जिंलिंग हिमालयी रेल की टॉय ट्रेन सेवा क्रिसमस के मौके पर दोबारा शुरू होगी. 25 दिसंबर से दार्जिलिंग टॉय ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार से इस सेवा की शुरुआत की जाएगी और इसके तहत दार्जिलिंग एवं घुम स्टेशनों के बीच रोज तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी.
*प्रवक्ता ने बताया, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी दार्जिलिंग एवं घुम के बीच इन ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करने की अनुमति दी है.' *
उन्होंने कहा कि बाद में यात्रियों की मांग के आधार पर सेवाओं की संख्या में वृद्धि की जा सकती है. एनएफआर के अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयी रेल की 88 किलोमीटर की पूर्ण सेवा बहाल करने के बारे में राज्य सरकार से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद विचार किया जायेगा.
दरअसल, कोरोना की वजह से मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में टॉय ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया था.
*लेकिन क्रिसमस वाले दिन यानी कि 25 दिसंबर से बंद पड़ी दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है.*
माना जा रहा है कि टॉय ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद यहां टूरिस्टों का आना बढ़ेगा, जिससे लोकल इकॉनमिक ऐक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. कोरोना लॉकडाउन के बाद यहां की आर्थिक गतिविधि पूरी तरह से ठप पड़ गई थी, जिससे लोग अभी तक उबर नहीं पाए हैं ।
Comments