प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या                                     नागौर जिले के ढाका की ढाणी स्थित एक खेत में प्रेमी युगल द्वारा फांसी का फंदा लगाकर कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । जानकारी के अनुसार आसपास के किसान जब सुबह अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे तभी एक खेत में पेड़ पर युवक-युवती फांसी के फंदे पर झूलते नजर आए इसकी सूचना ग्रामीणों ने जायल पुलिस थाने में दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जायल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों दी जिस पर जायल सीओ हजारी राम चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। 


युवक सिलारिया निवासी विक्रम बांगड़ा बताया जा रहा है मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जायल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्मार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। घटना की सूचना पर जायल पुलिस उपाधीक्षक हजारी राम चोहान जायल थानाधिकारी मौके पर पहुँचे, घटना की सूचना परिजनों को दी गई । पुलिस के अनुसार प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है आगे की जांच जारी है ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा