क्रियार ब्रांड के साथ गौरव वाधवा ने किया शूट
क्रियार ब्रांड के साथ गौरव वाधवा ने किया शूट
जयपुर 4 नवम्बर। जक्शन - 14 मानसरोवर में क्रियार का ब्रांड शूट नागिन फ़ेम गौरव वाधवा द्वारा किया गया।
एकलव्य एकेडमी के डायरेक्टर एकलव्य सिंह ने इस ब्रांड की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि क्रियार ब्रांड आर्ट की दुनिया में तेज़ी से उभरता ब्रांड जो सभी की पसंद को विभिन्न तरह के प्रोडक्ट पर क्रिएट करता है।
एकलव्य ने बताया कि इनकी विशिष्टता हैंड्मेड कस्टमाईज शूज देश में ही नही विदेश में भी पसंद किए जा रहे हैं। व अन्य प्रोडक्ट में हैंड्मेड कस्टमाईज टीशर्ट, जीन्स,डेनिम जैकेट, फर्निशिंग आदि हैं ।
इसके अलावा क्रियार ब्रांड आर्टिस्टिक फ़ैन,फ़र्निचर, क्रिकेट बैट्स, म्यूज़िकल इंस्ट्रुमेंट की बड़ी रेंज लेकर आए हैं
किसी भी विशिष्ट अवसर के लिए क्रियार बर्थडे पैकेज,वेडिंग पैकेज,इंटीरियर पैकेज,कैनवास पेंटिंगस मे भी डील करते हैं।
एकलव्य ने बताया कि सेल्फ़ एम्पलोयमेंट को प्रमोट करने के उद्देश्य से क्रियार ब्रांड की स्थापना की गयी है। इस मोके पर एकलव्य एकेडमी के बच्चों में संभव,भव्या, शिवन्या, शनाया,आरवी,अर्धया,दक्ष,शाश्वत, काशवी,वीरेन,माही आदि बच्चों ने ब्रांड के लिए गौरव वाधवा आईपीएस सुनीता मीणा के साथ शूट किए।
Comments