संविधान दिवस पर मंसूरी समाज सम्मानित

        संविधान दिवस पर  मंसूरी समाज  सम्मानित



इस्लाम में मानवता की सेवा ही सर्वोपरि  - शाहिद मंसूरी 


भारतीय संविधान दिवस के मौके पर संत रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज के द्वारा राष्ट्रीय मंसूरी समाज को कोरोना योद्धा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी ने सम्मान पत्र लेते हुए कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर कि अध्यक्षता में रचित संविधान हमारे देश की आत्मा है और राष्ट्रीय मंसूरी समाज का हर मेंबर भारतीय संविधान को सर्वोपरि मानता है।

प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी ने कहा कि इस्लाम और भारतीय संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है और इसलिए हमें धर्म जाति पंथ संप्रदाय सभी से ऊपर उठकर सेवा करना चाहिए। ज्ञात रहे कि कोरोना काल में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के आव्हान पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने पूरे भारत में "मिशन हेल्प" के तहत मास्क, सैनिटाइजर, पका हुआ खाना, अनाज धान, मुफ्त चिकित्सा शिविर, काढा वितरण व जागरूकता अभियान आदि आयोजित किए व 5000 से ज्यादा कोरोना योद्धाओं को संपूर्ण भारत में सम्मानित भी किया इन्हीं सभी सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आज संविधान दिवस पर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित संत रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज के प्रदेश संरक्षक सीताराम राठौर, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम राठौड़, बाबूलाल वाघेला पूर्व कलेक्टर, रमेश चंगेसिया, ओमप्रकाश मोहने, संभाग सचिव रमेश सूर्यवंशी, अधिवक्ता अशोक सूर्यवंशी अधिवक्ता हरीश भारती संजय बेगाना भरत परमार नंदराम धर्मशाला अध्यक्ष एवं रविदास समाज अग्रिम पंक्ति के समाजसेवियों ने राष्ट्रीय मंसूरी समाज के द्वारा की गई निस्वार्थ सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।

प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील मंसूरी, प्रदेश प्रभारी प्रतिनिधि अय्युब मंसूरी, प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर सत्तार मंसूरी पूर्व सैनिक लियाकत मंसूरी, प्रदेश कानूनी सलाहकार अधिवक्ता इसराइल मंसूरी, अधिवक्ता सैयद मोहम्मद मंसूरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंस्पेक्टर जलालुद्दीन मंसूरी, हाजी शकूर मंसूरी अकरम मंसूरी जबलपुरी, महबूब मंसूरी, जिला अध्यक्ष आगर हिदायत मंसूरी, जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर जाकिर मंसूरी, जिला अध्यक्ष हरदा गोलू मंसूरी, जिला अध्यक्ष सागर असलम मंसूरी, जिलाध्यक्ष मंदसौर खलील मंसूरी युवा अकरम मंसूरी, जिला अध्यक्ष देवास एहसान मंसूरी, जिला अध्यक्ष मऊ शहीद मंसूरी प्रभारी अनिस मंसूरी, जिलाध्यक्ष इंदौर अनिस मंसूरी, जिला अध्यक्ष उज्जैन मजीद मंसूरी शेरू भाई, जिलाध्यक्ष सतना इशाक मंसूरी मदनी, जिला अध्यक्ष भिंड अजीज मंसूरी प्रभारी शेर मोहम्मद मंसूरी व राष्ट्रीय मंसूरी समाज मध्य प्रदेश की पूरी टीम ने संत रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा