आओ दीप जलाएं, हर चेहरे पर मुस्कान लाएं कार्यक्रम आयोजित
आओ दीप जलाएं, हर चेहरे पर मुस्कान लाएं कार्यक्रम आयोजित
लॉयन्स क्लब्स ने जरूरतमंदों को दिये उपहार
जयपुर 12 नवंबर । दी इंटरनेशनल एसोसियशन ऑफ लायन्स क्लब्स के सभी शाखाओं के तत्वावधान में शहर के गोपालपुरा पुलिया स्थित मानवाश्रम में "आओ दीप जलाएं, हर चेहरे पर मुस्कान लाएं" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक अग्रवाल रहे, जिन्होंने कहा कि लॉयन्स क्लब के सभी शाखाओं की तरफ से दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेशभर में लगभग 10 हजार असहाय लोगों को उपहार स्वरूप मिठाईयां, दीपक, सजावटी आइटम बांटे गए।. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लॉयन्स क्लब की मेन्टर लायन अन्जना जैन ने बताया कि वैसे तो सभी लोगों के जीवन में त्यौहारों का अपना महत्व होता है लेकिन जब दीपावली जैसे बड़े पर्व पर जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा कर दिया जाए तो एक अलग ही खुशी मिलती है। लॉयन्स क्लब के सहप्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी ने बताया कि सभी लोग मिलजुलकर खुशी से दीपावली मनाएं, इस उद्देश्य को लेकर आओ दीप जलाएं, हर चेहरे पर खुशियां लाएं कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा बांटे गए दिये निर्मल विवेक संस्थान के मंदबुद्धि बच्चों के हाथों तैयार किए गए थे। उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम लॉयन्स क्लब जयपुर एंजल पर्ल, लॉयन्स क्लब सुपर स्टार, लॉयन्स क्लब एंजल रूबी, लॉयन्स क्लब सुप्रीम, लॉयन्स क्लब अनमोल, लॉयन्स क्लब डायमण्ड, लॉयन्स क्लब हैरीटेज, लॉयन्स क्लब राइजिंग स्टार, लायन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर, लायनेस क्लब मैत्रैयी, टाइमस्कवायर लॉयन्स क्लब के सभी शाखाओं एवं यूथ एम्पावरमेंट सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान लॉयन्स क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की महिला प्रदेशाध्यक्ष स्नेहलता भारद्वाज, लॉयन्स क्लब के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष संजीव जैन, उषा भंडारी, स्वगृही माओ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments