सुरेश सेठी ( कानकी ) कोलकाता बने महामंत्री

 सुरेश सेठी ( कानकी ) कोलकाता बने महामंत्री



कोडरमा 7 अक्टूबर ।*श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी* जिसके अंतर्गत *सम्मेद शिखरजी की तेरापंथी कोठी, उदयगिरि खंडगिरि पहाड़ , कटक के मंदिर ,भागलपुर ( चंपापुर ) की कोठी , इसरी की तेरहपंथी कोठी, आदि सिद्धक्षेत्र* आते हैं । BBOTC में आज  भागचंद  कासलीवाल जैन कोलकाता की अध्यक्षता में चुनाव सभा हुई l जिसमे महामंत्री पद का चुनाव होना था सभी सदस्यों की एक राय से इस पद के लिए सुयोग्य उम्मीदवार सुरेश जैन कानकी का नाम प्रस्ताव हुवा जिसे इस कमेटी के पूरे सदस्यों द्वारा एक साथ ध्वनि मत से अपनी स्वीकृति दी और  सुरेश जैन (कानकी) को महामंत्री  के पद पर  निर्वाचित घोषित किया गया  ।  सुरेश सेठी (कानकी)  परम मुनि भक्त है व कई  संस्थाओं में महत्त्वपूर्ण पदों पर अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन कर चुके हैं।  सुरेश  सेठी विगत 20 वर्षों से क्षेत्र की उन्नति में कार्य करते रहें ,आगे भी ऐसे ही श्री बंगाल बिहार उड़ीसा तीर्थ क्षेत्र कमेटी को नवनिर्माण व नव उन्नति की ओर अग्रसर करते रहे।


झारखंड की एक मात्र वार्ड पार्षद पिंकी जैन कोडरमा ने बधाई देते हुवे कहा है कि इनके नेतृत्व में इस कोठी में बहुत सुधार और यात्रियों को कई सुविधा मिलेगी,कोडरमा समाज के मंत्री ललित सेठी,उप मंत्री राजू छाबड़ा ने भी नई कमेटी को बधाई देते हुवे कहा कि इस नई कमेटी से तेरह पंथी कोठी मधुबन में फिर नई बाहर आएगी और यात्री यहाँ रूकने को आतुर रहेंगे साथ ही कोडरमा समाज के मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा, नवीन जैन गंगवाल ने भी बधाई देते हुवे कहा है कि इस पूरी नई टीम से हम सभी भारत के यात्रियों को बहुत उम्मीद है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा