सीएमएचओ(द्वितीय) डॉ. हंसराज भदालिया ने किया जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण

सीएमएचओ(द्वितीय) डॉ. हंसराज भदालिया ने किया जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण


कोविड-19 सम्बन्धी चिकित्सा व्यवस्थाएँ मिली दुरुस्त



जयपुर द्वितीय- 08 अक्टूबर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र सैनी ने राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय की विजिट कर कोविड-19 के अंतर्गत आमजन को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. रेखा सिंह ने कोविड के सन्दर्भ में आईसीयू, उपलब्ध बैड और दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी दी.



इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र सैनी ने अस्पताल में कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया और वहाँ भर्ती मरीजों से मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली. मरीजों ने बताया कि वे अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. डीडीसी स्टोर के निरीक्षण के दौरान दवाइयों की समुचित उपलब्धता पाई गई. 



निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाईं गई. अस्पताल में कुल 130 बैड मय ऑक्सीजन उपलब्ध हैं और 10 बैडेड आईसीयू संचालित है. इसके अलावा 10 बैड मय ऑक्सीजन इमरजेंसी सेवाओं के लिए आरक्षित हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन सिलैंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और आगामी दो से तीन दिन में 10 बैड का अतिरिक्त आईसीयू प्रारम्भ हो जाएगा.  


 


डॉ. भदालिया ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना के प्रति गंभीर है और महामारी के जड़ मूल समाप्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य का रही है. उन्होंने आमजन से अपील में कहा कि आमजन को घबराने अथवा पैनिक होने की कतई आवश्यकता नहीं है. जयपुरिया अस्पताल में पर्याप्त बैड उपलब्ध हैं जिसमे दवाईयों समेत सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को उपचार के लिए पड़ताल करनी हैं तो जयपुरिया अस्पताल के हैल्प लाईन नंबर 0141-2553858 पर अथवा 0941473838 पर अथवा सीएमएचओ कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 7374004405 पर फोन करके जानकारी ली जा सकती है l


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा