राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
11 अक्टूबर तक बच्चों को खिलाई जायेगी कृमि रोधक दवाई
जयपुर द्वितीय। 05 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 5 से 11 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। आज जिले में इसकी शुरुआत हुई. कार्यक्रम के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक विकास को बाधित करता है साथ ही उनके पोषण व हीमोग्लोबिन को भी प्रभावित करता है। 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण बचाने के लिए कोरोना गाईड लाईन की सुनिश्चितता के साथ शहरी व ग्रामीण आंगनबाडी केन्द्रो, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर एल्बेंडाजॉल की गोली एएनएम-आशा द्वारा खिलायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत एल्बेंडाजॉल की टेबलेट 400 एमजी 1-2 वर्ष तक के बच्चों को आधी व दो से तीन वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चूर कर पानी के साथ दी जा रही है। इसके अलावा 3-19 वर्ष तक बच्चों को एल्बेंडाजॉल की पूरी गोली चबा-चबाकर खिलाई जा रही है।
Comments