निकाय व पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर चुनाव आयुक्त ने की बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग
निकाय व पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर चुनाव आयुक्त ने की बैठक
जयपुर, 7 अक्टूबर। राज्य में होने वाले नगर निगम और पंचायती राज संस्थाओं के शेष रहे आम चुनाव ‘सुरक्षित‘ और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में जयपुर, जोधपुर और कोटा में होने वाले निकाय, नगर पालिका चुनाव व जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना, चुनावी क्षेत्रों में पर्याप्त होमगार्ड्स की उपलब्धता और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता को देखते हुए नगर निगम व पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव चरणों में रखने का प्रस्ताव रखा।
आयुक्त ने कहा कि वार्डों की संख्या बढ़ने एवं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाता रखने से मतदान केंद्रों की संख्या में काफी बढ़ोतरी संभावित है। ऐसे में फोर्स की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत और निकाय चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत व निकाय चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे।
बैठक में गृह विभाग के विशिष्ट सचिव वी.सरवन कुमार, आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।
Comments