म्यूजिक फिएस्टा के परिणाम 11 अक्टूबर को होंगे घोषित
म्यूजिक फिएस्टा के परिणाम 11 अक्टूबर को होंगे घोषित
जयपुर 9 अक्टूबर ।वर्तमान समय में विश्व व्यापी महामारी के चलते हर तरफ भय व्याप्त है, ऐसे में संगीत एक औषधि का कार्य करता है, इसी को ध्यान में रखते हुए म्यूजिकल सफर इंडिया आर्ट, कल्चरल एंड इंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा म्यूजिक फिएस्टा 2020 का ऑनलाइन आयोजन माह जून में किया गया, जिसमें देश भर के अलग-अलग शहरों से कलाकारों ने भाग लिया ये कलाकार मुंबई, दिल्ली, अल्मोड़ा, नोयडा, आगरा, जयपुर, कोटा, अजमेर, ग्वालियर, गुजरात, झांसी, लखनऊ, कोलकता, रोहतक से थे। कार्यक्रम की प्रतिभागता पूर्णतः निशुल्क रखी गयी । म्यूजिकल सफ़र इंडिया की संस्थापक सपना पाठक ने बताया की इसमें कुल 20 एपिसोड निर्धारित किए गए जिन्हें 8 जून से 27 जून तक हर रोज शाम 7:30 बजे से लाइव प्रसारित किए गया, इसमें संगीत की विभिन्न विधाओं गायन, वादन, नृत्य आदि से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण लोगों में घरों में लंबे समय से बंद रहने से कुछ निराशा आ चुकी थी, हमारी एक कोशिश थी कि संगीत कला के माध्यम से उनके अंदर निराशा को कम करके कुछ सकारात्मकता पैदा कर सकें और इसमें यह कार्यक्रम काफी सफल रहा। लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम प्रमुख विजेंद्र पाठक ने बताया कि अब इस कार्यक्रम के परिणाम तैयार हो चुके हैं जिन्हें 11 अक्टूबर 2020 को शाम 6 बजे घोषित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण दो वर्गों में निर्धारित किया गया है। पहली श्रेणी लाइक्स के आधार पर और दूसरी श्रेणी कलाकारों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर तय की गई है। दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिये जाएंगे।कलाकारों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित कर के पुरस्कार वितरण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
Comments