किर्यार ब्रांड के लिए बच्चों के साथ गौरव वाधवा करेगे शूट
किर्यार ब्रांड के लिए बच्चों के साथ गौरव वाधवा करेगे शूट
नेशनल लेवल की एड फिल्म भी बनाएंगे एकलव्य सिंह जयपुर। एकलव्य एक्टिंग एकेडमी बहुत जल्दी बच्चो के लिए किर्यार ब्रांड की ओपनिंग होने वाली है एकलव्य एक्टिंग एकेडमी के डायरेक्टर एकलव्य सिंह ने बताया कि इस ब्रांड के अंदर हैंडमेड चीज़े बनाई जाएगी जिसमें टी शर्ट, शूज ओर काफी कॉम्बो पैकेज भी है। ये ब्रांड आल ओवर इंडिया और आउट ऑफ इंडिया भी डिलीवरी करता है। इस ब्रांड के फोटोशूट के लिए टीवी सीरियल एक्टर गौरव वाधवा आएंगे व गौरव वाधवा के साथ जयपुर के फेमस बच्चे शूट करेगे ये बच्चे एकलव्य एक्टिंग एकेडमी के स्टूडेंट्स है। इसके साथ ब्रांड एम्बेसडर ऑफ स्टाइल किड्स के दोनों बच्चे संभव व भव्या भी शूट करेगे
एकलव्य सिंह इस ब्रांड के साथ एसोसिएशन में है व परमोशन का पार्ट एकलव्य एक्टिंग एकेडमी की किड्स करेगे ओर इसमे जयपुर के फेमस बच्चे रहेंगे जिनमेे संभव,भव्या,शिवन्या,शनाया,अर्ध्य,माही, दक्ष,आरवी,काशवी, वीरेन,शास्वत शूट करेगे।
किर्यार ब्रांड के साथ एकलव्य सिंह बहुत ही जल्द एक एड़ फ़िल्म व वीडियो शूट करने वाले है जो कि नेशनल लेवल पर एयर होगा। एकलव्य सिंह किर्यार ब्रांड के साथ बच्चो के लिए बहुत सारी चीजें ला रहे जो बच्चों के लिए बर्थडे पैक के साथ नॉर्मली डेली यूज़ की चीज़ें भी रहेगी।
Comments