कदंब की डूंगरी आश्रम के महाराज पर दुष्कर्म का आरोप
कदंब की डूंगरी आश्रम के महाराज पर दुष्कर्म का आरोप
. जयपुर 18 अक्टूबर । जयपुर जिले में सरना डूंगर स्थित कदंब की डूंगरी आश्रम के सीताराम दास महाराज पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी से आश्रम में काम करने के बहाने से महाराज ने दुष्कर्म किया। करधनी थानाधिकारी ने बताया कि महिला जो अपनी बेटी के साथ महाराज के पास एक साल से काम करती थी।
जिसपर सीताराम दास महाराज ने आश्रम में काम करने के बहाने से उसकी बेटी और महिला के साथ दुष्कर्म किया। थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने मामला दर्ज कर इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने महिला और उसकी बेटी का मेडिकल जांच करवाया. अब मेडिकल जांच आने के बाद ही इस प्रकरण का खुलासा होगा।
इससे पहले भी एक महिला ने ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में पुजारी पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया था. उधर, पुलिस का कहना है कि कदंब की डूंगरी आश्रम के महाराज को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी. फिलहाल करधनी थानाधिकारी अभी इस मामले में और कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
Comments