जैन मंदिर खुलने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह 

जैन मंदिर खुलने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह      झूमरीतिलैया /कोडरमा 9 अक्टूबर । जैन धर्म के लोगों ने लगभग आठ माह बाद मंदिर खुलने पर आज अपने इष्ट देवता का किया दर्शन लोगों में बहुत ही खुशी और उत्साह देखा गया मंदिर खुलने की खुशी में मंदिर को फूल माला और बैलून से सजाया गया था कोविड-19 लॉक डाउनलोड सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों की बंदी के बाद आज 8 अक्टूबर को झारखंड सरकार के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थल खोलने की प्रक्रिया अनलॉक 5 की गाइड लाइन में अनुसार श्री दिगंबर जैन समाज के द्वारा श्री दिगंबर जैन दोनों मंदिरों को खोला गया जिसमें गुरुवार प्रातः 6:30 बजे समाज के अध्यक्ष विमल- कुसुम बड़जात्या के द्वारा मंदिर का पठ 8 माह बाद खोला गया ।.                           उपस्थित सभी पदाधिकारी मंदिर  का दर्शन किए दर्शन के पश्चात दोनों मंदिर जी में देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर समाज के अध्यक्ष विमल बड़जात्या ,सुरेश झांझरी,नए मंदिर जी मे समाज के उपाध्यक्ष कमल जैन सेठी के द्वारा प्रथम स्वर्ण कलश से कलशाभिषेक एवं शांति धारा किया गया इसके बाद समाज के मंत्री ललित सेठी ने कहा कि हम सभी को सरकार के पूरे गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन एवम मास्क लगाकर सभी को मंदिर आना है और मंदिर जी मे दर्शन करके तुरंत बाहर आ जाना है और एक साथ 5 लोगों से ज्यादा मंदिर में ना रहे,नि.वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने मंदिर के खुलने पर बधाई देते हुवे कहा कि समाज से प्रत्येक सदस्य को सरकार के नियम का कड़ाई से पालन करना चाहिए और अधिक भीड़ एक जगह पर इकट्ठा नहीं करना चाहिए l                            मैं कोरोना काल के इस कष्ट भरे दिनों में सभी के उज्जवल स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी मंत्री ललित जैन सेठी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, भंडारी सुनील जैन सेठी, कैलाश जी जोशीला,मंदिर ब्यवस्थापक अजय जैन सेठी,सुबोध जैन गंगवाल मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार अजमेरा महिला संगठन की अध्यक्ष नीलम सेठी आशा गंगवाल कमला देवी पांड्या अलका सेठी सभी ने खुशी व्यक्त की


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा