गायत्री परिवार ट्रस्ट का हुआ पुनर्गठन
गायत्री परिवार ट्रस्ट का हुआ पुनर्गठन
पवन ओझा मुख्य प्रबंध ट्रस्टी तथा इंजीनियर अमरसिंह वर्मा बने सह प्रबंध ट्रस्टी...
करनीदान चौधरी बने जिला समन्वयक...
बीकानेर 19 अक्टूबर । शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार पुर्व में दी गई ऐजेंडा की सूचनानुसार तथा कोरोनाकाल की सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट तथा जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रामकुमार चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि ट्रस्ट मंडल में सर्वसम्मति से नौ ट्रस्टीगणों का चयन किया गया जिसमें मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा, सह प्रबंध ट्रस्टी इंजीनियर अमर सिंह वर्मा, सात ट्रस्टी सदस्य रामकुमार चौहान, देवेन्द्र सारस्वत, राधेश्याम नामा, केवी सिंह सोम, मदन लाल अग्रवाल, पंकज गोयल तथा डाॅ उमाकांत गुप्ता बनाये गये। सर्व सम्मति से जिला समन्वयक करनीदान चौधरी को बनाया गया।
इसी प्रकार से गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्था संचालन के लिए चार अन्य प्रबंधन समितियों यथा देवालय प्रबंधन समिति, विधि लेखा समिति, संगठन प्रबंधन समिति तथा आंदोलन प्रबंधन समिति का भी पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठित ट्रस्ट मंडल तथा जिला कार्यकारिणी को शांतिकुंज हरिद्वार से अनुमोदन हेतु भिजवाई गई है। जिला कार्यकारिणी बैठक में जवाहरलाल गंगल, शोभा सारस्वत, भंवरलाल जोशी, मनमोहन अग्रवाल, शिवनरेश सिंह चौहान, अविनाश गोयल, अतुल तिवाड़ी तथा प्रवीण तंवर उपस्थित हुए।
जिला समन्वयक करनीदान चौधरी तथा रामकुमार चौहान द्वारा शांतिपाठ के माध्यम से बैठक के समापन की घोषणा की गई।
Comments