गांधी जयंती पर शिक्षण संस्थानों ने किया आंदोलन का आगाज़
गांधी जयंती पर शिक्षण संस्थानों ने किया आंदोलन का आगाज़
मन्त्रियों को सौपेगें ख़ून से लिखा ज्ञापन
जयपुर 2 अक्टूबर । गांधी जयंती के अवसर पर एक ओर जहाँ किसानों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है वहीं राजस्थान के कोचिंग तथा शिक्षण संस्थानों के नहीं खोलने के राज्य सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ राज्यस्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है ।
राज्य सरकार द्वारा अनलोक पाँच में कोचिंग संस्थानों शिक्षण संस्थानों तथा कॉलेजों को खोलने की तारीक नहीं देने पर नाराज़ संचालकों द्वारा आंदोलन की रूपरेखा बना ली गई है।
अॉल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के आह्वान पर आज गोपालपुरा स्थित अभिव्यक्ति कोचिंग संस्थान में जयपुर के कोचिंग संचालकों ,कॉलेज संचालकों तथा स्कूल संचालकों की संयुक्त मीटिंग आयोजित की गई ।
मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शिक्षण संस्थानों के खुलने की तारीख़ की घोषणा करवाने के लिए सरकार से माँग की जाएगी ।
आंदोलन की रूपरेखा बनाने की ज़िम्मेदारी ओल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के अध्यक्ष अनीष कुमार को सौंपा गया आंदोलन के तहत आज महात्मा गांधी सर्किल पर संघर्ष समिति के सदस्य एकत्रित हुए तथा आंदोलन की घोषणा की.
शीघ्र ही संघर्ष समिति अलग अलग समितियों का गठन कर कोचिंग ,शिक्षण संस्थानों तथा कॉलेजों को एकत्रित कर आंदोलन को बड़ा रूप प्रदान करेगी विद्यालय समिति का संयोजक मनीष गहलोत को बनाया गया है वहीं संघर्ष समिति अभिव्यक्ति कोचिंग संचालक कृष्णा यादव के नेतृत्व में राजस्थान के सभी मंत्रियों को कोचिगं तथा शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए खून से लिखा पत्र सौंपेगी ।
ओल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के संयोजक अनीष कुमार ने बताया कि कोचिंग संस्थान, विद्यालय तथा कॉलेजों को खोलने की तारीख़ देने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तृत से चर्चा करने के लिए आगामी 05:10:2020 को जयपुर के गोपालपुर स्थित गीतांजलि कोचिंग में समस्त कोचिंग संचालक ,विद्यालय संचालकों तथा कॉलेज संचालकों की संयुक्त मीटिंग आयोजित की गई है जहाँ सरकार द्वारा अडियल रुख़ अपनाने पर आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श कर आंदोलन को तीव्रता प्रदान करने पर विचार विमर्श किया जाएगा ।
Comments