दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
जयपुर 2 अक्टूबर । गांधी जयंती पर गांधी जी को शत शत नमन करते हुए निर्भया स्क्वायड ने गांधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया ।
निर्भया स्क्वायड की नोडल ऑफिसर सुनीता मीना ने कहा कि आज अगर गांधी जी हमारे बीच में होते तो यही कहते कि कोरोना से आजादी अगर चाहते हैं तो मास्क लगाइए मास्क ही वैक्सीन है सरकारी गाइड लाइन का पालन कीजिए तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखिए । गांधी जी के तीन बंदरों से हमें आज के परिपेक्ष में यह शिक्षा लेनी चाहिए कि हम बुरा ना देखें यानी की महिलाओं को बुरी नजर से ना देखें बुरा ना सुने यानी कि अगर कोई महिलाओं के लिए गलत कहता हे तो उसे समझाएं महिलाओं के लिए बुरा ना बोले कोई बुरा बोलता है तो उसको पहले तो गांधीगिरी से समझा फिर भी ना समझे तो कार्रवाई करें महिलाओं का सम्मान होगा तभी गांधी जी का देश महान होगा ।
इसलिए हम सब मिलकर आज गांधी जी की मूर्ति के सामने यह शपथ लेते हैं कि हम महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करनेहेतु एक बेहतरीन संस्कारवान समाज बनाएंगे साथ ही यह शपथ भी ली की कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है इसलिए स्वयं भी मास्क पहनेंगे लोगों को भी मास्क लगाने के लिए लगातार प्रेरित करेंगे गांधीजी की राह पर चलते हुए गांधीगिरी से सभी को मास्क लगवाने के लिए सड़कों पर निर्भया निकलेगी जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे हैं उन्हें मास्क देंगी और मास्क लगाने के लिए समझाइश करेंगी।
Comments