बेटियों से दुष्कर्म की घटनाओं पर मन व्यथित-दीयाकुमारी

बेटियों से दुष्कर्म की घटनाओं पर मन व्यथित-दीयाकुमारी



 अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग


 


जयपुर, 4 अक्टूबर। महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से मन व्यथित है, पता नही बेटियों को इस त्रासदी से कब मुक्ति मिलेगी। दुष्कर्म की खबरें लगातार अखबार की सुर्खियों में हैं। प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं डर से सहमी हुई है और अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिन्तित है। ऐसे कठिन समय में सरकार को, महिलाओं की सुरक्षा के लिए तुरन्त सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।


मुख्यमंत्री को भेजे ईमेल में सांसद ने कहा कि विगत कुछ महिनों से राज्य में महिलाओं और नाबालिक बेटियों के विरूद्ध अत्याचार निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं जिनमें दुष्कर्म, अपहरण और हत्या जैसे अपराध प्रमुख है। पिछले कुछ समय में दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर पहुंच चुकी है और ऐसा लगने लगा है कि अपराधियों में सरकार, कानून और पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है। अपराधी अपराध करके निडर होकर घूम रहे हैं और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को भी अन्जाम दे रहे हैं। ऐसी ही घटनाएं जयपुर, धौलपुर, बारां, सिरोही, बांसवाड़ा, चुरू, सवाईमाधोपुर, अलवर, झुन्झुनू, सीकर, हनुमानगढ, आदि जिलों में हुई है। 


राज्य में महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र ईमेल किया है।


सांसद ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और दुष्कर्म की रोकथाम के लिए पुलिस को अलर्ट एंव सर्तक किये जाने हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। साथ ही अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की सख्त जरूरत है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा