सोशियल मीडिया  से सरकार तक पहुँचाई अपनी बात

 


 


              बिजली कर्मचारियों का ट्विटर कैम्पेन 


सोशियल मीडिया  से सरकार तक पहुँचाई अपनी बात


                              


जयपुर 17 सितम्बर। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए आज राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज जी गुर्जर के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज 17 सितम्बर 2020 विश्वकर्मा पूजन दिवस पर अपनी प्रमुख मांगो को सोशियल मीडिया के माध्यम से राजस्थान सरकार से मंगवाने हेतु अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुचाने के लिए  मुख्यमंत्री महोदय,  ऊर्जा मंत्री महोदय, और उपमुख्यमंत्री महोदय को बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों ने ट्वीट किये।यह ट्विटर अभियान आज सुबह से सायं:5 बजे तक जारी रहा।



ट्विटर के माध्यम से पहली मुख्य मांग एंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति बनाने, बिजली भी अति आवश्यक में आने के कारण पुलिस कर्मियों की भांति बिजली विभाग के कर्मचारी भी 24×7 अपनी ड्यूटी करता है इसलिए इन सभी कर्मचारियों को भी 3600 ग्रेड पे दी जाए। और हार्ड ड्यूटी भत्ता दिया जाये इसके साथ साथ इनका पदनाम भी बदल दिया जाए क्योंकि पदनाम बदलने पर सरकार पर वित्तिय भार नहीं पड़ेगा। 


 बिजली विभाग को सरकार ने अति आवश्यक सेवा में माना है क्योंकि बिजली के बिना कुछ भी संभव नहीं है और बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर 24×7 अपनी ड्यूटी करते हैं फिर भी हमारी वेतन कटौती क्यों कि जा रहा है। वेतन की कटौती विधुत कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 


 


आगे रणनीति अति शीघ्र तैयार की जायेगी।


 


आज पूरे राजस्थान लेवल पर # टेक के माध्यम से बिजली विभाग की प्रमुख मांगे ट्विटर अकाउंट पर 3 नम्बर पर रही हैं।


 


@ashokgehlot51 @SachinPilot @DrBDKalla1 @DrBDKalla2 @mdjaipurdiscom @1stIndiaNews @zeerajasthan_ 


माननीय मुख्यमंत्री जी बिजलीकर्मियों की निम्नलिखित मांगो पर अमल करने की कृपा करें।


#interdiscom_transfer


#Gred_pay_3600


#पदनाम_चेंज


#Hard_Dutty_allowance


#वेतन_कटौती_बर्दाश्त_नही


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा