शिव सेना प्रदेश इकाई ने जलाया कगना राणावत का पुतला
शिव सेना प्रदेश इकाई ने जलाया कगना राणावत का पुतला
जयपुर 15 सितम्बर । शिवसेना राजस्थान मुकेश महावर, समन्वयक के निर्देशानुसार किरण शेखावत उप राज्य प्रमुख महिला इकाई की ओर से क्षत्राणी ग्रुप ने कंगना राणावत का पुतला शिवसेना ऑफिस जयपुर के बाहर जलाया। कंगना राणावत द्वारा अपने आप को झांसी की रानी बताया और झांसी रानी का अपमान किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अपशब्द बोलकर संविधान का अपमान किया। इस बात को लेकर शिवसेना महिला एवं आर्टिस्ट एसोसिएशन ने कंगना राणावत का विरोध किया एवं पुतला जलाया। इस कार्यक्रम में आबिद खान प्रदेश अध्यक्ष आर्ट एसोसिएशन एक्ट्रेस मॉडल रूबी खान, दिग्विजय सिंह राज्य प्रमुख युवा शिवसेना, राहुल खुराना, कपिल मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार आयोग एंटी करप्शन मिशन, राजवीर विक्रम, झोटवाड़ा टीना शेखावत, सुमन कंवर, नरेश कवर, सुनीता राठौड़, कमल मीणा, पूनम राठौर, नरेश कुमार, सरिता के सीजी और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। आए हुए सभी पदाधिकारियों का महिलाओं का मैं दिल की गहराई से अभिनंदन आभार व्यक्त करता हूं और दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं कि इस कार्यक्रम को किरण शेखावत उप राज्य प्रमुख महिला नेतृत्व के साथ मिलकर किया।
Comments