सरेआम बीच बाजार में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
*राजधानी में धारा 144 का उड़ाया मख़ौल*
*सरेआम बीच बाजार में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या*
जयपुर 20 सितम्बर । धारा 144 लागू हुए 24 घण्टे पूरे नहीं हुए थे कि राजधानी के सोडाला थाना इलाके में स्थित हटवाड़ा रोड पर ईएसआई हॉस्पिटल (4 नम्बर डिस्पेंसरी) के पास रविवार रात करीब 8 बजे सरेआम बीच बाजार में कुल 15 से भी ज्यादा युवकों ने मिलकर एक निहत्थे युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। वहीं अचानक घटित हुई इस वारदात के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के दुकानदार अफरातफरी में अपनी दुकानें बंद करके घर को चल दिए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 17 वर्षीय मृतक का नाम अदनान खान था, जो उसी इलाके में ठेला लगाकर अंडे बेचता था और कुछ महिने पहले ये काम बंद कर दिया था। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था और उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। खबर लिखे जाने तक इस वारदात की पुलिस जांच जारी है।
डीसीपी साउथ मनोज चौधरी को मामले में बड़ी सफलता मिली है ,पुलिस ने हत्या करने वाले चार आरोपियों को पकड़ लिया है पकड़े गए युवकों में मुख्य आरोपी करण सिंधी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
Comments