राज छाबड़ा जैन जनगणना अभियान के संयोजक बने

राज छाबड़ा जैन जनगणना अभियान के संयोजक बने


झुमरीतिलैया 28 सितंबर l जैन संत परम पूज्य आचार्य 108 विद्यासागर  महाराज के आशीर्वाद एवं मुनि श्री 108 प्रमाण सागर  महाराज के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष के जैन समाज दिगंबर जैन एवं श्वेतांबर जैन उनके आराधना स्थल मंदिरों का जनगणना किया जा रहा है l राज छाबड़ा एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व है एवं सामाजिक सेवा में लगे रहते हैं वर्तमान में जैन समाज झुमरी तिलैया के संयुक्त मंत्री हैं एवं इटखोरी भगवान शीतलनाथ दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र के मंत्री हैं l भारतवर्ष जैन समाज के महामंत्री बाहुबली जैन पांड्या इंदौर एवं सह मंत्री अतुल जैन थालावाले के द्वारा  राज छाबड़ा को झारखंड का जनगणना संयोजक नियुक्त किया गया है l


उनके मनोनयन पर नि. वार्ड पार्षद पिंकी जैन व जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या मंत्री ललित जैन सेठी सुशील छाबड़ा सुरेश झाझंरी किशोर पांड्या सुरेंद्र काला जयकुमार गंगवाल गिरिडीह नरेंद्र झाझंरी प्रदीप छाबड़ा ,बिनोद अजमेरा, प्रदीप पांड्या, सुशील पांड्या विद्यालय संयोजक सुनील छाबड़ा,मनीष सेठी जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव जैन छाबड़ा मंत्री सुमित जैन सेठी नीलम सेठी आशा गंगवाल शशि छाबड़ा मीरा छाबड़ा रानी छाबड़ा पीयूष कासलीवाल आदि ने खुशी व्यक्त की और बधाई दी,उक्त जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा , नवीन जैन गंगवाल ने दी l


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा