प्रताप नगर में हुवा संत निवास का उद्घाटन
प्रताप नगर में हुवा संत निवास का उद्घाटन
जयपुर-(राजस्थान)गुरुवर के चरण जहां पड़े वहीं तीर्थ स्थान है कहावत को सिद्ध करते हुए प्रताप नगर सेक्टर 3 जयपुर में श्री दिगंबर जैन समाज,प्रताप नगर के द्वारा पार्श्वनाथ संत निवास का उद्घाटन समाजश्रेष्ठी स्थानीय समाज के पूर्व अध्यक्ष भागचंद जी हीरा देवी पाटनी झुमरीतिलैया निवासी,जयपुर प्रवासी के कर कमलों द्वारा किया गया।. ज्ञात हो भागचंद पाटनी पाश्वॅनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर ३ ,प्रतापनगर मे अध्यक्ष पद पर २००६ से २०१४ तक,दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग के अध्यक्ष २००६ से २०१३ तक,वतॅमान मे राजस्थान अंचल दिगम्बर जैन महासमिति के उपाध्यक्ष पद पर आसीन है तथा आदिनाथ पब्लिक स्कूल एवं दिगम्बर जैन संस्कृत महाविद्यालय के मनोनीत सदस्य हैं।श्री पाटनी कोडरमा समाज रहकर कई धार्मिक आयोजनों का नेतृत्व कर अपनी सफलता प्रदान करने में सहभागी दिए भागचंद जी के द्वारा बहुत ही विधान में अपने मारवाड़ी भजनों से गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर देते थे पाटनी जी का पूरा परिवार शुरू से धर्म के प्रति समर्पित है तथा सभी कार्यों को सफल बनाने में अपना सहयोग तन मन धन से देते रहे हैं ज्ञात हो कि जयपुर राजस्थान में हर समय गुरुओं का आवागमन होते रहता है और यहां पर बहुत आवश्यकता थी। संत निवास की बहुत दिनों की मांग समाज में हो रही थी जिसे अभी समाज के द्वारा पूर्ण हुआ इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष तिर्लोक जी काला, मंत्री जितेंद्र अजमेरा, कोषाध्यक्ष C A प्रदीप कुमार जैन के साथ समाज के सेकड़ो लोग उपस्थित थे,पाटनी जी का पुत्र संजय-रश्मि जैन भी कोडरमा के युवा संगठन के अध्यक्ष पद पर कई वर्षों तक रहकर कई बड़े बड़े सामाजिक कार्य एवम जन कल्याण सेवा का कार्य किया और इनका पूरा परिवार का समाज सेवा करने का भाव रहता है,जयपुर में संत निवास बनने से पूरे जयपुर समाज में हर्ष है। इतने अच्छे कार्य के लिए कोडरमा समाज के अध्यक्ष बिमल बड़जात्या,मंत्री ललित सेठी,पूर्व अध्यक्ष माणिक चंद सेठी,युवा सम्राट सुरेश झांझरी, मनीष सेठी ,टुन्नू छाबड़ा,राज कुमार अजमेरा, नवीन गंगवाल,गिरिडीह से महेश -मंजू साह ने बधाई दी।
Comments