पत्रकारों के सिर पर बंधी पट्टी, बोले- मैं भी कमल शुक्ला मुझे भी गोली मारो
पत्रकारों के सिर पर बंधी पट्टी, बोले- मैं भी कमल शुक्ला मुझे भी गोली मारो
कांग्रेस भवन के सामने भी किया विरोध,ज्ञापन सौंपा
जगदलपुर, 28 सितम्बर। जगदलपुर में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने कांकेर कांड के खिलाफ आवाज बुलंद की। पत्रकारों ने सिर पर पट्टी बांधकर मारपीट में घायल कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने हाथ में एक पोस्टर भी थाम रखा था, इस पर लिखा था मैं भी कमल शुक्ला, मुझे भी गोली मारो। दरअसल कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला से मारपीट करने वाले कांग्रेस नेता गफ्फार मेमन ने थाना परिसर में लायसेंसी पिस्तौल से गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले में आरोंपियों पर कार्रवाई की मांग के साथ पत्रकारों ने अपर कलेक्टर अरविंद एक्का को संभागीय कमिश्नर के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
नेताओं पर हो कार्रवाई, कलेक्टर एसपी को हटाया जाए
कांकेर में दो दिन पहले भ्रष्टाचार की खबरों के उजागर होने से नाराज कांग्रेसियों ने कमल शुक्ला पर जानलेवा हमला किया। थाना परिसर में गुंडागर्दी की। पूरा हंगामा पुलिस के सामने ही हुआ। इसलिए जगदलपुर में पत्रकारों ने मांग की है इस मामले में कलेक्टर और एसपी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रकारों ने दो टूक कहा है कि 1 अक्टूबर तक अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो 2 अक्टूबर को बस्तर के सारे पत्रकार मुख्यमंत्री निवास रायपुर में धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
Comments